पटनाः जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय के सामने शनिवार को दर्जनों की संख्या में सिपाही अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी वर्ष 2009 में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर चुके हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट सरकार को आरक्षण के अनुरूप बहाली करने का आदेश दिया. बावजूद इसके सरकार इसका उल्लंघन कर रही है. सभी अभ्यर्थी 2009 के इस परीक्षा में पास कर चुके हैं. उस समय 775 अभ्यर्थी को जिला आवंटित करने के बावजूद बहाल नहीं करवाया गया. जिसके बाद सभी लोग कोर्ट की शरण में गए, हाईकोर्ट ने अपना फैसला अभ्यर्थियों के पक्ष में सुनाया. लेकिन अब तक इनकी सेवा नहीं ली गई है.
अभ्यर्थियों के पक्ष में कोर्ट का फैसला
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दे चुकी है. ऐसे में अब सरकार कोर्ट के आदेश पर सभी को बहाल करे. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिन पदों पर आरक्षित कोटे का बहाली होना था उस पर धीरे-धीरे जनरल कैटिगरी के अभ्यर्थियों की बहाली हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कहीं भी सुनवाई नहीं होने के बाद मजबूरन जेडीयू कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ा.
बल प्रयोग से हटाये गए प्रदर्शनकारी
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क मार्ग को बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. जिसके बाद पुलिस की तरफ से बल प्रयोग कर जेडीयू कार्यालय के सामने से अभ्यर्थियों को हटाया गया.