ETV Bharat / state

बिहार पैक्स चुनाव 2021 के पहले चरण का मतदान जारी, शाम को आएंगे नतीजे

बिहार में पैक्स चुनाव शुरू हो गए हैं. आज पहले चरण का मतदान है. आज ही पैक्स चुनाव के पहले चरण के नतीजे भी आ जाएंगे.

पैक्स चुनाव शुरू
पैक्स चुनाव शुरू
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 8:13 AM IST

पटना: बिहार के 1511 पैक्सों के लिए चुनाव शुरू हो गए हैं. ये मतदान दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान आज जारी है. जबकि दूसरे चरण का निर्वाचन 15 फरवरी को होगा. राजधानी पटना में पहले चरण का मतदान मनेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है. ई किसान भवन मनेर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

सुबह साढ़े 6 बजे से मतदान जारी है, वोटिंग की प्रक्रिया शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. आज शाम तक ही नतीजे भी आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के उद्यमियों को बजट से उम्मीद, पिटारे से निकलेगा स्पेशल पैकेज ?

गौरतलब है कि बिहार में कुल 8463 पैक्स हैं जिनमें से अब 1511 पैक्सों का चुनाव होने हैं. 133 पैक्सों का सबसे अधिक चुनाव दरभंगा में, बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78 जबकि 66 पैक्सों का चुनाव पटना में होना है.

दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान
पटना में दूसरे चरण का निर्वाचन 19 प्रखंड के 76 पैक्सों में 15 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन, 3 फरवरी और 4 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को अभ्यर्थिता वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी पटना ने 12 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

पटना: बिहार के 1511 पैक्सों के लिए चुनाव शुरू हो गए हैं. ये मतदान दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान आज जारी है. जबकि दूसरे चरण का निर्वाचन 15 फरवरी को होगा. राजधानी पटना में पहले चरण का मतदान मनेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है. ई किसान भवन मनेर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

सुबह साढ़े 6 बजे से मतदान जारी है, वोटिंग की प्रक्रिया शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. आज शाम तक ही नतीजे भी आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के उद्यमियों को बजट से उम्मीद, पिटारे से निकलेगा स्पेशल पैकेज ?

गौरतलब है कि बिहार में कुल 8463 पैक्स हैं जिनमें से अब 1511 पैक्सों का चुनाव होने हैं. 133 पैक्सों का सबसे अधिक चुनाव दरभंगा में, बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78 जबकि 66 पैक्सों का चुनाव पटना में होना है.

दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान
पटना में दूसरे चरण का निर्वाचन 19 प्रखंड के 76 पैक्सों में 15 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन, 3 फरवरी और 4 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को अभ्यर्थिता वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी पटना ने 12 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.