ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav : रांची पहुंचे तेजस्वी, बोले- 'BJP को एहसास भी नहीं हुआ.. बिहार में हो गया खेला' - झारखंड न्यूज

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को रांची पहुंचे. रविवार को तेजस्वी झारखंड राजद के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के सत्ता परिवर्तन पर अपनी बात रखी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav Etv Bharat
Tejashwi Yadav Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 4:47 PM IST

रांची में तेजस्वी यादव

रांची/पटना : बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग माहाराष्ट्र और झारखंड में खेला करने में लगे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि बिहार में क्या हो रहा है. हमने बिहार में 'खेला' कर दिया और बीजेपी सत्ता से बाहर हो गयी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही कहते हैं कि सबको साथ मिलकर लड़ना होगा.

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: बंद कमरे में उपेंद्र कुशवाहा से मिले JDU एमएलसी रामेश्वर महतो, कहा- 'तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं'

''मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करूंगा. चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद कर एक साथ चुनाव लड़ना है. खासकर क्षेत्रीय दल जिस भी राज्य में मजबूत है उनको मजबूती के साथ लड़ाई लड़ना है. सभी पार्टियों की चाहत होती है कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े लेकिन जो जहां भी मजबूत है वहां उसे मौका मिलना चाहिए. हम अपनी ताकत को बढ़ाएंगे तभी चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हो पाएंगे.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी का झारखंड दौरा : रविवार यानी 12 फरवरी को रांची में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव झारखंड का दौरा कर रहे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया. रविवार को तेजस्वी यादव पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वो झारखंड राजद के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

रविवार को तेजस्वी यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार तेजस्वी यादव पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे. झारखंड में पार्टी का जनाधार कैसे आगे बढ़े, पार्टी झारखंड में कैसे ज्यादा सीट जीत सके, इस बात को लेकर के तेजस्वी यादव बैठक करेंगे. होटल रेडिसन ब्लू में तेजस्वी यादव रुकेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा झारखंड में आरजेडी के जनाधार को बढ़ाने को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

एयरपोर्ट पर ये रहे मौजूदः तेजस्वी यादव के साथ राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी यहां पहुंचे हैं. रांची एयरपोर्ट पर झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, फिरोज अंसारी, इरफान अहमद अंसारी, विशु विशाल, मंतोष यादव समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के वर्तमान में एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता हैं और वो भी झारखंड सरकार में मंत्री हैं. ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड में पार्टी को मजबूती देने के लिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को और बढ़ाने का अभियान भी चला सकती है. इन तमाम चीजों पर तेजस्वी यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय करेंगे. इसके अलावा वो कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्चा का संचार कर कई टिप्स भी देंगे. अपने प्रिय नेता से मिलने के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इससे पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर सभी पूर्व सांसद-विधायक, पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता, प्रकोष्ठ के सभी नेताओं को कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिये हैं.

रांची में तेजस्वी यादव

रांची/पटना : बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग माहाराष्ट्र और झारखंड में खेला करने में लगे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि बिहार में क्या हो रहा है. हमने बिहार में 'खेला' कर दिया और बीजेपी सत्ता से बाहर हो गयी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही कहते हैं कि सबको साथ मिलकर लड़ना होगा.

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: बंद कमरे में उपेंद्र कुशवाहा से मिले JDU एमएलसी रामेश्वर महतो, कहा- 'तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं'

''मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करूंगा. चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को गोलबंद कर एक साथ चुनाव लड़ना है. खासकर क्षेत्रीय दल जिस भी राज्य में मजबूत है उनको मजबूती के साथ लड़ाई लड़ना है. सभी पार्टियों की चाहत होती है कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े लेकिन जो जहां भी मजबूत है वहां उसे मौका मिलना चाहिए. हम अपनी ताकत को बढ़ाएंगे तभी चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हो पाएंगे.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी का झारखंड दौरा : रविवार यानी 12 फरवरी को रांची में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव झारखंड का दौरा कर रहे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया. रविवार को तेजस्वी यादव पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वो झारखंड राजद के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

रविवार को तेजस्वी यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार तेजस्वी यादव पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे. झारखंड में पार्टी का जनाधार कैसे आगे बढ़े, पार्टी झारखंड में कैसे ज्यादा सीट जीत सके, इस बात को लेकर के तेजस्वी यादव बैठक करेंगे. होटल रेडिसन ब्लू में तेजस्वी यादव रुकेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा झारखंड में आरजेडी के जनाधार को बढ़ाने को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

एयरपोर्ट पर ये रहे मौजूदः तेजस्वी यादव के साथ राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी यहां पहुंचे हैं. रांची एयरपोर्ट पर झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, फिरोज अंसारी, इरफान अहमद अंसारी, विशु विशाल, मंतोष यादव समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के वर्तमान में एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता हैं और वो भी झारखंड सरकार में मंत्री हैं. ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड में पार्टी को मजबूती देने के लिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को और बढ़ाने का अभियान भी चला सकती है. इन तमाम चीजों पर तेजस्वी यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय करेंगे. इसके अलावा वो कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्चा का संचार कर कई टिप्स भी देंगे. अपने प्रिय नेता से मिलने के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इससे पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर सभी पूर्व सांसद-विधायक, पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता, प्रकोष्ठ के सभी नेताओं को कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.