पटना: राजधानी पटना में अब हवाई जहाज के बाद कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार को भी कोहरे ने रोक दिया है. बीते कल राजधानी पटना से चलने वाली 15 ट्रेनें विलंब से परिचालित की गई. अभी भी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से चल रही है. वहीं पटना राजधानी को रि-शेड्यूल कर बीती रात 11:30 बजे पटना जंक्शन से रवाना किया गया. कोहरे से निपटने के लिए रेलवे की हर कोशिश फेल होती दिखाई दे रही है.
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट: बता दें कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी 11 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पर पहुंची थी. हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे विलंब है. ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे विलंब से चल रही है. बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से पटना स्टेशन से रावण की गई है. मगध एक्सप्रेस भी 8 घंटे विलंब से पटना जंक्शन से रवाना हुई है.
वीआईपी ट्रेन भी हुई लेट: बीते कल 15 ट्रेन जो पटना जंक्शन से अन्य शहर को जाती है वह कई घंटे विलंब चल रही है. इसमें कई वीआईपी ट्रेन भी हैं, जो अब घंटों लेट से चलाई जा रही है. कोहरे ने एक तरह से राजधानी पटना से अन्य शहर को जाने वाली ट्रेन की रफ्तार को रोक दिया है. रेलवे के द्वारा जो एंटी फोग डिवाइस लगाया गया है वह भी पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. आज सुबह से भी आने वाली कई ट्रेन घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंच रही है.
काम विजिबिलिटी ने रोकी कई उड़ान: पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट का भी यही हाल है. कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट के रनवे पर 100 मीटर से भी काम विजिबिलिटी होने के कारण विमान के ऑपरेशन पर इसका असर पड़ रहा है. शनिवार को दिल्ली की तीन मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी विमान रद्द हो गई है.
कई फ्लाइट हुई रद्द: बता दें कि 16 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन देरी से हुआ है. पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दिल्ली से स्पाइसजेट की 1 बजकर 8 मिनट पर आई थी. दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो की विवान को पहले ही रद्द कर दिया गया था. मुंबई पटना मुंबई इंडिगो विमान भी रद्द किए गए हैं. दोपहर में दिल्ली से पटना आने वाले विमान को भी रद्द किया गया है.
कोहरे की चपेट में ट्रेन और फ्लाइट: बेंगलुरु से पटना आने वाले विमान रद्द किए गए और शाम में दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो की विमान को भी रद्द किया गया है. बीते कल 5 जोड़ी फ्लाइट लेट थे और कहीं ना कहीं कोहरे के असर फ्लाइट परिचालन पर भी देखने को मिला है. कुल मिलाकर देखें तो ट्रेन का परिचालन हो या हवाई जहाज का परिचालन सभी पर कोहरे का कहर साफ देखने को मिल रहा है.