ETV Bharat / state

फ्री में उठाएं BSNL 4G लाभ, बहुत जल्द 5G भी मिलेगा, जानें कैसे? - BSNL 4G SERVICE

बिहार में BSNL 4G सेवा शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द 5G का भी लाभ मिलेगा. इसको लेकर बीएसएनएल ने घोषणा कर दी है.

Free BSNL 4G Service In Bihar
आरके चौधरी मुख्य प्रबंधक, बीएसएनएल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 10:06 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 10:34 AM IST

पटना: बिहार में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले दिनों में 5G नेटवर्क की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल 4G नेटवर्क की सुविधा बहाल कर दी गई है. 2 और 3G को 4G सिम में बदलने की प्रक्रिया शुरू है. अब तक 2 लाख 80000 उपभोक्ताओं ने अपने सिम कार्ड को 4G में कन्वर्ट कर लिया है.

एक मुफ्त में लाभ उठाएं: बीएसएनएल की ओर से बिहार के तमाम उपभोक्ताओं से यह अनुरोध किया गया है कि वह अपना सिम कार्ड जल्द से जल्द बदल ले ताकि वह 4G सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. खास बात यह है कि सिम कार्ड बदलने में सिर्फ आधार कार्ड देना होगा. इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं है.

बीएसएनएल मुख्य प्रबंधक आरके चौधरी से बातचीत (ETV Bharat)

3G नेटवर्क बंद होगा: बिहार में बीएसएनएल के पास 40 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. इसमें 50% से अधिक उपभोक्ता एक्टिव हैं. 3G नेटवर्क को बंद किया जा रहा है. पहले चरण में बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार और मोतिहारी में 3G नेटवर्क बंद कर दिया गया है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी 3G नेटवर्क बंद कर दिया जाएगा.

"4G नेटवर्क राज्य के तमाम जिलों में अपडेट हो गया है. 3G नेटवर्क धीरे-धीरे बंद की जा रही है. बाकी के जिलों में 15 जनवरी के बाद 3G नेटवर्क बंद कर दिया जाएगा. लोगों से उम्मीद है कि वह शीघ्र अपने पुराने सिम कार्ड बदल ले नई सिम कार्ड के बदले उपभोक्ताओं को शुल्क नहीं देने होंगे." - आरके चौधरी मुख्य प्रबंधक, बीएसएनएल

सिम को बीएसएनल में कैसे बदलें: इसके अलावे अन्य कंपनी के सिम को भी बीएसएनल में बदला जा सकता है. एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लें. 1900 नंबर पर एक SMS भेजें. उदाहण के लिए लिखे 'PORT स्पेस 10 अंकों का मोबाइल जिसे बदलना चाहते हैं. इस तरह लिखे- PORT 0000000000 और 1900 नंबर पर भेज दें.

कहां करें संपर्क: BSNL ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या अधिकृत दुकान पर जाकर पोर्ट रिक्वेस्ट कर सकते हैं. पोर्ट कराने की कोई फीस नहीं है. सिम पोर्ट होने के बाद बीएसएनल का एक सिम कार्ड मिलेगा. टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर संपर्क कर सकते हैं.

3जी को 4जी में कैसे बदलें: 3जी सिम को ग्राहक सेवा केंद्र ले जाएं. बीएसएनएल कार्यालय में पुराना सिम जमा कर नया सिम ले सकते हैं. कुछ देर के बाद उसी नंबर से फोर जी सेवा बहाल होगी.

बीएसएनल का रिचार्ज प्लान: बीएसएनल का रिचार्ज प्लान अन्य कंपनी के मुकाबले काफी सस्ता है. ऐसे में लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. मात्र 147 रुपये में 10जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रहा है. इसके अलावे भी और कई प्लान हैं.

यह भी पढ़ेंः BSNL के इन दो प्लान्स में मिलेगी 425 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन ₹5 से भी कम होगा खर्च

पटना: बिहार में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले दिनों में 5G नेटवर्क की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल 4G नेटवर्क की सुविधा बहाल कर दी गई है. 2 और 3G को 4G सिम में बदलने की प्रक्रिया शुरू है. अब तक 2 लाख 80000 उपभोक्ताओं ने अपने सिम कार्ड को 4G में कन्वर्ट कर लिया है.

एक मुफ्त में लाभ उठाएं: बीएसएनएल की ओर से बिहार के तमाम उपभोक्ताओं से यह अनुरोध किया गया है कि वह अपना सिम कार्ड जल्द से जल्द बदल ले ताकि वह 4G सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. खास बात यह है कि सिम कार्ड बदलने में सिर्फ आधार कार्ड देना होगा. इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं है.

बीएसएनएल मुख्य प्रबंधक आरके चौधरी से बातचीत (ETV Bharat)

3G नेटवर्क बंद होगा: बिहार में बीएसएनएल के पास 40 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. इसमें 50% से अधिक उपभोक्ता एक्टिव हैं. 3G नेटवर्क को बंद किया जा रहा है. पहले चरण में बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार और मोतिहारी में 3G नेटवर्क बंद कर दिया गया है. आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी 3G नेटवर्क बंद कर दिया जाएगा.

"4G नेटवर्क राज्य के तमाम जिलों में अपडेट हो गया है. 3G नेटवर्क धीरे-धीरे बंद की जा रही है. बाकी के जिलों में 15 जनवरी के बाद 3G नेटवर्क बंद कर दिया जाएगा. लोगों से उम्मीद है कि वह शीघ्र अपने पुराने सिम कार्ड बदल ले नई सिम कार्ड के बदले उपभोक्ताओं को शुल्क नहीं देने होंगे." - आरके चौधरी मुख्य प्रबंधक, बीएसएनएल

सिम को बीएसएनल में कैसे बदलें: इसके अलावे अन्य कंपनी के सिम को भी बीएसएनल में बदला जा सकता है. एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लें. 1900 नंबर पर एक SMS भेजें. उदाहण के लिए लिखे 'PORT स्पेस 10 अंकों का मोबाइल जिसे बदलना चाहते हैं. इस तरह लिखे- PORT 0000000000 और 1900 नंबर पर भेज दें.

कहां करें संपर्क: BSNL ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या अधिकृत दुकान पर जाकर पोर्ट रिक्वेस्ट कर सकते हैं. पोर्ट कराने की कोई फीस नहीं है. सिम पोर्ट होने के बाद बीएसएनल का एक सिम कार्ड मिलेगा. टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर संपर्क कर सकते हैं.

3जी को 4जी में कैसे बदलें: 3जी सिम को ग्राहक सेवा केंद्र ले जाएं. बीएसएनएल कार्यालय में पुराना सिम जमा कर नया सिम ले सकते हैं. कुछ देर के बाद उसी नंबर से फोर जी सेवा बहाल होगी.

बीएसएनल का रिचार्ज प्लान: बीएसएनल का रिचार्ज प्लान अन्य कंपनी के मुकाबले काफी सस्ता है. ऐसे में लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. मात्र 147 रुपये में 10जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रहा है. इसके अलावे भी और कई प्लान हैं.

यह भी पढ़ेंः BSNL के इन दो प्लान्स में मिलेगी 425 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन ₹5 से भी कम होगा खर्च

Last Updated : Jan 5, 2025, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.