ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने इंटर छात्रों को दी खुशखबरी, विषय चयन में किए कई बदलाव - Bihar News

बिहार बोर्ड ने एडिशनल दो विषय में बदलाव किया है. विद्यार्थियों को विषय संख्या एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी लेना होगा. वहीं, विषय संख्या दो में 12 भाषा में से एक लेना होगा.

आनंद किशोर
author img

By

Published : May 25, 2019, 5:46 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर विद्यार्थियों को खुशखबरी दी है. बोर्ड ने इंटर के छात्र के लिए विषय चयन में बदलाव किया है. इसको लेकर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस नए पैटर्न से छात्रों के पासिंग परसेंटेज में इजाफा होगा. इसे आगामी सत्र 2019- 21 से लागू किया जाएगा.

आनंद किशोर ने बताया कि 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विषय योजना में बदलाव किया गया है. राज्य के सभी इंटर के छात्रों को 2019- 21 सत्र से नए विषय व्यवस्था के तहत विषय का चुनाव अनिवार्य होगा. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय पूर्व की भांति ही रहेगी. एडिशनल दो विषय में बदलाव किया गया है. विद्यार्थियों को विषय संख्या एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी लेना होगा. वहीं, विषय संख्या दो में 12 भाषा में से एक लेना होगा.

आनंद किशोर

एडिशनल विषय को दिया जाएगा महत्व

इसके साथ ही दूसरे बदलाव में आगामी सत्र से छात्र भाषा का एक विषय रख सकते हैं. अथवा मुख्य विषय में से एक विषय को रख सकते हैं. बोर्ड ने तीसरे बदलाव में छात्र अगर पांच विषयों में से किसी एक में फेल हो जाते हैं, उसे एडिशनल विषय में महत्व दिया जाएगा. उसे फेल नहीं माना जाएगा. साइंस वाले विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के अलावा मैथ लेते थे. अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के विद्यार्थी बायोलॉजी भी ले सकते हैं.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जल्द
वहीं, आनंद किशोर ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए 12,80068 आवेदन प्राप्त हुए हैं. राज्य के 3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसका लेकर मेघा सूची तैयार किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर चयन सूची जारी कर दी जाएगी. इसमें छूटे छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का मौका दिया जाएगा. मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट के बारे में उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उसका रिजल्ट प्रकाशित कर दी जाएगी.

पटना: बिहार बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर विद्यार्थियों को खुशखबरी दी है. बोर्ड ने इंटर के छात्र के लिए विषय चयन में बदलाव किया है. इसको लेकर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस नए पैटर्न से छात्रों के पासिंग परसेंटेज में इजाफा होगा. इसे आगामी सत्र 2019- 21 से लागू किया जाएगा.

आनंद किशोर ने बताया कि 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विषय योजना में बदलाव किया गया है. राज्य के सभी इंटर के छात्रों को 2019- 21 सत्र से नए विषय व्यवस्था के तहत विषय का चुनाव अनिवार्य होगा. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय पूर्व की भांति ही रहेगी. एडिशनल दो विषय में बदलाव किया गया है. विद्यार्थियों को विषय संख्या एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी लेना होगा. वहीं, विषय संख्या दो में 12 भाषा में से एक लेना होगा.

आनंद किशोर

एडिशनल विषय को दिया जाएगा महत्व

इसके साथ ही दूसरे बदलाव में आगामी सत्र से छात्र भाषा का एक विषय रख सकते हैं. अथवा मुख्य विषय में से एक विषय को रख सकते हैं. बोर्ड ने तीसरे बदलाव में छात्र अगर पांच विषयों में से किसी एक में फेल हो जाते हैं, उसे एडिशनल विषय में महत्व दिया जाएगा. उसे फेल नहीं माना जाएगा. साइंस वाले विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के अलावा मैथ लेते थे. अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के विद्यार्थी बायोलॉजी भी ले सकते हैं.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जल्द
वहीं, आनंद किशोर ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए 12,80068 आवेदन प्राप्त हुए हैं. राज्य के 3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसका लेकर मेघा सूची तैयार किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर चयन सूची जारी कर दी जाएगी. इसमें छूटे छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का मौका दिया जाएगा. मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट के बारे में उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उसका रिजल्ट प्रकाशित कर दी जाएगी.

Intro:बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से अपने विषय योजना में किया अहम बदलाव

**विषय योजना में बदलाव को लेकर बिहार बोर्ड समिति ने टीम गठित कर देशभर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड से समीक्षा कर किया अहम बदलाव,
अब छात्रो को फेल होने का डर नहीं सतायेगा,

** भाषा विषय में बदलाव अब दो अनिवार्य विषय होंगे, विषय-एक में हिंदी अंग्रेजी
विषय संख्या- दो में 12 विषयों में से एक विषय लेने की स्वतंत्रता


Body: देश के विभिन्न राज्यों में से बिहार बोर्ड अपने कई आयामों के चलते चर्चित में रहा है, एक बार फिर से बिहार बोर्ड ने विषय योजना में अहम बदलाव कर सुर्खियों में हैं, बताया जाता है कि बिहार बोर्ड ने तीन अहम बदलाव किए हैं, जिसमें भाषा विषय में बदलाव, ऐच्छिक विषय के अंक मेन स्ट्रीम विषय के अंक में जुटने तथा उतीर्ण लॉजिक में भी बदलाव किए गए हैं, जिसका मेन स्ट्रीम बिषय में अंक जुटेंगे, बताया जाता है कि फेल हो रहे छात्रों की संख्या में कटौती को लेकर और छात्र की उत्तीर्णता का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यह नई ब्यवस्था लागु कि जा रही है
,गौरतलब है कि आज बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आगामी सत्र 2019- 21 से 11 वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के विषय योजना में बदलाव करते हुए बताया कि राज्य के सभी इंटर के छात्र को नए सत्र से नए विषय व्यवस्था के तहत विषय लेना अनिवार्य होगा, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय पूर्व की भांति रहेगी, एडिशनल विषय में विषय संख्या एक और विषय संख्या दो में 12 विषय लैंग्वेज में से एक बिषय लेना होगा अब छात्र आगामी सत्र से या तो भाषा का एक विषय रख सकते हैं या मुख्य विषय में से एक विषय रख सकते हैं
तीसरा अहम बदलाव यह किया गया कि उतीर्णता के लॉजिक में भी कई तरह के बिहार बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाती रही है बताया जाता है कि पांच विषयों के अलावा किसी एक विषय का चयन करने पर अगर उन पांच विषयों में से किसी एक में फेल हो जाता है तो उसे एडिशनल में भी महत्व दिया जाएगा और वह फेल नहीं माना जाएगा, एडीशनल सब्जेक्ट के बाद स्टूडेंट साइंस वाले विद्यार्थी फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के अलावा जो मैथ लेते थे अब वही फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ के विद्यार्थी विषय में बायोलॉजी भी ले सकते हैं
वही आनंद किशोर ने कहा कि नए पैटर्न के बाद पासिंग परसेंटेज में इजाफा होगा, प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इंटर में नामांकन के लिए 12,80068 आवेदन प्राप्त हुए हैं राज्य के 3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसको लेकर मेघा सूची तैयार की जा रही हैं 1 सप्ताह के अंदर चयन सूची जारी की जाएगी आगामी 27 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन लिए गए हैं छूटे हुए छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का मौका दिया जाएगा वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट के बारे में उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उसका रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।


Conclusion:बाहर हाल बिहार बोर्ड सीबीएसई पैटर्न के राह पर चल पड़ा है जो देश के नंबर वन बोर्ड में चर्चा की जा रही है ऐसे में आज एक बार फिर से बिहार बोर्ड ने विषय व्यवस्था में बदलाव कर इन दिनों सुर्खियों पर हैं कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि विषय योजना में तीन महत्वपूर्ण बदलाव कर छात्रों को एक बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है जिसमें फेल होने वाले छात्रों को राहत मिलेगी बिहार बोर्ड की माने तो अब छात्रों की प्रतिशत में फेल होने की संख्या कम आएगी यह सत्र 2019 से लागू होगा नए सत्र में नए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई और परीक्षा लागू की जाएगी बताया जाता है कि पहले एक ही विद्यार्थी को दो-दो बार विषय लेकर परीक्षा देनी होती पर तिथि एवं परीक्षा संचालन में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था खासकर भाषा विषय में उर्दू वाले को भी हिंदी एवं साइंस आर्ट्स वाले को भी हिंदी विषय लेनी पड़ती थी जिसको लेकर परीक्षा संचालन में काफी कठिनाई होती थी ऐसे में 12 विषयों में से विद्यार्थी सिर्फ एक विषय का चयन कर सकते हैं वहीं मीन स्ट्रीम के अलावा 12 विषय में भी बदलाव कर सकते हैं और उसमें फेल होने पर भी मींस टीम का अंक जुड़ सकता है

बाईट:-- आनंद किशोर,अध्यक्ष बिहार बोर्ड


नोट:-- कृप्या त्रुटी होने पर बाईट सुनकर अपने हिसाब से खबर बना लेगें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.