पटना : आरजेडी पर बीजेपी पूरी तरह हमलावर हो गई है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता तरह-तरह के बयान देते रहते हैं. हम अभी तक मैं सिर्फ खरमास को लेकर चुप थे. लेकिन आरजेडी नेताओं से निवेदन करना चाहूंग कि संक्रांति आ गई है आरजेडी को बचा लें.
नए साल में बिहार की सियासत नया रंग ले रही है. राजनीतिक दलों के नेता सेंधमारी में जुटे हैं. राजद और भाजपा दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं. वहीं, भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव ने मकर संक्रांति के बाद राजद को पार्टी बचाने की चुनौती दी है.
'राजद ने सवर्ण आरक्षण का विरोध क्यों किया'
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के आयोजित कार्यक्रम में राजद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. राजद सिर्फ सामाजिक समानता की बात करती है लेकिन भाजपा ने उसे धरातल पर लाने का काम किया. राजद नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि पिछड़ा वर्ग आयोग को जब संवैधानिक दर्जा देने की बात चल रही थी तो संसद में चुप क्यों थे. सवर्ण आरक्षण का विरोध उन लोगों ने क्यों किया था.