पटना: जल्द बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. रविवार तक रिजल्ट तैयार करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं. टॉपर्स का सत्यापन भी हो चुका है. बस अब परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है. विद्यार्थी बिहार बोर्ड की साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम और नंबर देख सकते हैं.
पढ़ें- CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई, बोले- बढ़ा लड़कियों का आत्मविश्वास
पिछले साल के दसवीं के टॉपर: साल 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं में औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया था. रामायणी राय को 487 अंक प्राप्त हुए थे. रामायणी दाउदनगर के पटेल हाई स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 97 फीसदी अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया था. वहीं नवादा की सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 500 में से 486 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बनने में कामयाब हुए थे. जबकि औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
टॉपर्स को इनाम: छात्रों की मेहनत की हौसला अफजाई करने के लिए बिहार बोर्ड टॉपर्स को पुरस्कृत भी करेगा. पिछले साल टॉप थ्री को 1 लाख रुपये, पचहत्तर हजार और पचास हजार रुपये दिए गए थे. साथ ही टॉपर्स को लैपटॉप भी दिया गया था. इस बार भी बोर्ड टॉपर्स को इनाम देगा. इंटर के टॉपर्स को भी बोर्ड ने नकद और लैपटॉप से नवाजा था. इससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है.
इन जिलों के छात्र मार सकते हैं बाजी: रिजल्ट आने की बेताबी सभी स्टूडेंट्स में है. कौन टॉपर की लिस्ट में जगह बनाएगा, जानने की जल्दबाजी सभी में है. विद्यार्थी के साथ ही माता-पिता से लेकर टीचर भी उत्सुक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद और पटना के छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो सकता है.