पटना: बिहार महागठबंधन में फूट अब साफ दिखने लगी है. उपचुनाव से पहले नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ लोग सत्तापक्ष से मिले हुए हैं.
भाई वीरेंद्र ने कहा है कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि, भाई वीरेंद्र ने यह भी साफ किया है कि कुछ नेताओं की बयानबाजी के वजह से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. नेताओं के बयान अधिकृत नहीं है.
आलाकमान का फैसला अंतिम फैसला
आरजेडी विधायक ने कहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का फैसला मायने रखता है. राहुल गांधी ने साफ कहा है कि तेजस्वी ही महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे तो ऐसे में कोई कुछ भी कहे, फर्क नहीं पड़ता है. आलाकमान का निर्णय ही सर्वोपरि है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लोगों ने उम्मीदवारों की पैनल तैयार की है. लेकिन, इसके लिए भी आलाकमान की स्वीकृति चाहिए. जबतक आलाकमान तेजस्वी का नाम दे रहे हैं तो बाकी नेता से मतलब नहीं.