पटना : बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का वीडियो BASA को नागवार गुजरा है. उन्होंने इसकी शिकायत पटना के सचिवालय थाने में की है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. बासा यानी Bihar Administrative Service Association ने मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यही नहीं, बासा ने काली पट्टी बांधकर 'गालीबाज' आईएएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें- IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल
केके पाठक के खिलाफ BASA की मोर्चेबंदी: केके पाठक के अमार्यादित भाषा के खिलाफ 'बिहार प्रशासनिक सेवा संघ' एक जुट हो गया है. संघ के पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाने के साथ 3 मिनट का मौन व्रत करके केके पाठक को सद्बुद्धि देने की मांग भगवान से की है. संघ ने उनके इस आचरण को एक अधिकारी के अनुकूल नहीं बताया है. संघ ने बयान जारी कर कहा है कि उनके बयान से बासा के अधिकारियों को ठेस पहुंची है. इसलिए उन्होंने इसके खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
''अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जो मर्यादा का हनन किया उससे BASA के अधिकारियों को ठेस पहुंची है. ऐसे आचरण एक अधिकारी के अनुकूल नहीं है. इस मामले को सरकार संज्ञान में ले और ऐसे अधिकारियों को निलंबित करे.'' सुनील तिवारी, महासचिव, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ
BASA के अफसरों ने दर्ज कराई शिकायत: इधर सचिवालय थाने के प्रभारी ने BASA के अधिकारियों की शिकायत को स्वीकार कर लिया है. सचिवालय थाना के प्रभारी ने बताया है कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. BASA के अधिकारियों ने केके पाठक के खिलाफ स्टेट के अफसरों को अपशब्द कहने और बिहारियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के मामले की लिखित शिकायत की है.
''BASA के अधिकारियों के द्वारा दिए गए केके पाठक के खिलाफ वाले आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है, पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों से विचार विमर्श और निर्देश के आधार पर केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.'' - भगीरथ प्रसाद, थाना प्रभारी, सचिवालय थाना
''... (गाली) डिप्टी कलेक्टरों की ....करता हूं. ...... बिहार एडमिनेस्ट्रेशन ......साल हो गया. यहां का. .. आदमी ऐसा है. चेन्नई में लोग बांए से चलता है. देखे हो यहां किसी को बाएं से चलते है? लाल लाइट में किसी को हॉर्न बजाते किसी को देखे हो चेन्नई में, यहां तो ..... लाल लाइट पर ट्रैफिक में खड़े होकर पे-पे हॉर्न बजाएगा. यहां का .... आदमी-आदमी है? यहां के .....डिप्टी कलेक्टर का ये हाल है? अरे दो चार लोग लिखकर दो तो कागज पर. ..... डिप्टी कलेक्टर ...का .... '' - केके पाठक, प्रधान सचिव, मद्य निषेध विभाग
वायरल वीडियो में क्या है? : वायरल हो रहे वीडियो में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर की भाषा स्तरहीन है. इस वीडियो को जिसने भी देखा या सुना उसने केके पाठक जैसे ऑफिसर को लेकर हैरानी जताई है. इस मामले में मद्य निषेध विभाग के मंत्री भी संज्ञान ले चुके हैं. बासा ने भी कार्रवाई होने तक मोर्चा खोल लिया है. वायरल वीडियो में उन्हें सुना जा सकता है कि किस तरह वो बिहार के प्रशासनिक अफसरों को गाली दे रहे हैं और बिहार के लोगों की तौहीनी कर रहे हैं.
कौन हैं आईएएस केके पाठक? : बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारियों में एक के के पाठक की छवि एक कड़क मिजाज और तेज तर्रार प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद हमेशा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. विशेष तौर पर उन्हें फिर से मद्य निषेध विभाग की कमान सौंपी गयी.