मसौढ़ी: राजधानी से सटे मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में फुटबॉल खेल जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वली अहमद खान (wali Ahmed Memorial football match In Masaurhi) के नाम पर एक दिवसीय मेमोरियल पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जहां पर चाकंद फुटबॉल क्लब बनाम ओल्ड फ्रेंड क्लब मसौढ़ी के बीच मैच का आयोजन किया गया. जहां पर खेल का उद्घाटन करने पहुंचे फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने मैच का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा खेल को खेल की भावना से खेली चाहिए, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. गांव क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया.
ये भी पढे़ंः गोपालगंज में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन, बिहार ने बंगाल को किया पराजित
मसौढ़ी के एसडीएम पर भड़के विधायक: विधायक गोपाल रविदास ने सभी जीते हुए और उपविजेता टीम को शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया इसके बाद सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक गोपाल रविदास ने मसौढ़ी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा पर कड़ी निंदा जाहिर करते हुए कहा कि जहां पूरा देश फुटबॉल मैच का खेल में आनंद ले रहे हैं वही मसौढ़ी में होने वाले फुटबॉल खेल के प्रचार के लिए उन्होंने रोक लगा दिए गए थे. इसको लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में इसकी हम आवाज उठाएंगे वहीं ऐसे पदाधिकारियों के मसौढ़ी में कोई जरूरत नहीं है.
"पूरा देश फुटबॉल मैच का खेल में आनंद ले रहे हैं वही मसौढ़ी में होने वाले फुटबॉल खेल के प्रचार के लिए उन्होंने रोक लगा दिए गए थे. इसको लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में इसकी हम आवाज उठाएंगे वहीं ऐसे पदाधिकारियों के मसौढ़ी में कोई जरूरत नहीं है." :- गोपाल रविदास, विधायक, फुलवारी
ये भी पढे़ंः रोहतास में फुटबॉल मैच का आयोजन, बंगाल ने बिहार को 4-2 से किया पराजित