पटना: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है. लेकिन मरीजों के इलाज पर तय सीमा से अधिक खर्च कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर सभी डॉक्टरों को पैकेज के अनुसार लिमिट में खर्च करने की सलाह दी गई. वहीं, चेतावनी दी गई कि ज्यादा खर्च होने पर पैसा आपके वेतन से वसूल किया जा सकता है.
पैकेज से अधिक खर्च
दरअसल, 2 मरीजों के इलाज पर तय सीमा से अधिक खर्च करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर सभी डॉक्टरों को पैकेज के अनुसार लिमिट में खर्च करने की सलाह दी गई है. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि तय सीमा से अधिक खर्च करने पर पैसे की वसूली डॉक्टर से की जाएगी. गौरतलब है कि आयुष्मान योजना के तहत किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहे मरीजों से संबंधित बीमारी के लिए निर्धारित पैकेज 1980 रूपये हैं. लेकिन, इलाज में 3596 रूपये खर्च कराये गये. जिसपर अधीक्षक कार्यालय की ओर से विभाग को पत्र भेजा गया.
डॉक्टरों को सख्त निर्देश
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जहां पर डॉक्टरों से लिमिट में मरीजों से खर्च करवाने की सलाह दी गई है. पैकेज से ज्यादा खर्च किए जाने पर डॉक्टरों से वसूली किए जाने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. उसी को देखते हुए यहां पीएमसीएच में भी डॉक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने उन दोनों किडनी का इलाज करवा रहे मरीजों के बारे में बताया कि उनका इलाज जारी है.