पटना: राजधानी पटना में आज ऑटो और ई रिक्शा चालक संघ के द्वारा हड़ताल किया गया है. पिछले चार दिनों से पटना जंक्शन गोलंबर से पटना पूर्वी क्षेत्र के बीच हड़ताल पर रहने वाले ऑटो चालकों के समर्थन में ऑटो रिक्शा यूनियन ने संयुक्त मोर्चा बनाकर आज पटना शहरी क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. जिसका असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सड़क सुना सा लग रहा है. लोग पैदल सड़क पर चलते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी में ऑटो-टोटो यूनियन की हड़ताल से यात्री परेशान, चालकों ने किया प्रदर्शन
आज हड़ताल पर हैं ऑटो चालक: सुबह से ऑटो चालकों ने ऑटो को सड़क किनारे लगा करके खड़ा कर दिया है. इसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है. ऑटो चालक के प्रदर्शन में आज ई रिक्शा चालक संघ, फुटपाथ दुकानदार सम्मिलित होकर एक साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और आज पटना जंक्शन, टाटा पार्क से स्टैंड हटाने को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
ऑटो स्टैंड हटाने से चालकों में नाराजगी: ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव का मानना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अपनी हक और अपनी रोजी-रोटी को लेकर ऑटो चालक लड़ाई लड़ रहे हैं. पटना जंक्शन गोलंबर के पास से ऑटो स्टैंड हटा देने से ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खरा हो गया है. रोजी-रोटी के सवाल को लेकर ऑटो चालक सड़क पर उतरे हैं.
मांग पूरा नहीं होने पर होगा विरोध प्रदर्शन: ऑटो चालक आज हड़ताल करके सरकार को आगाह कर रहे हैं. सरकार अगर नहीं मानती है, कोई वैकल्पिक व्यवस्था स्टैंड का नहीं देती है तो पूरे पटना में इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. ऑटो रिक्शा का परिचालन बंद होने से आज दिनभर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होगी. सुबह से ही पटना के कई रूट पर ऑटो का परिचालन बंद कर दिया गया है. धीरे-धीरे जैसे सूरज चढ़ेगा वैसे-वैसे तमाम रूटों पर ऑटो ई रिक्शा का परिचालन बंद किया जाएगा. इससे राहगीर को परेशानी होगी.