ETV Bharat / state

नालंदा में गोप ट्रांसपोर्ट की यात्री बस पर हमला, बाल-बाल बचे पैसेंजर - नालंदा में गोप ट्रांसपोर्ट के यात्री बस पर हमला

नालंदा में यात्रियों से भरी एक बस पर (Attack on Passenger Bus in Nalanda) बदमाशों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने बस का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर से लूटपाट की. गनीमत ये रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वो बाल-बाल बच गए.

नालंदा में यात्रियों से भरी एक बस पर हमला
नालंदा में यात्रियों से भरी एक बस पर हमला
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 1:51 PM IST

नालंदा में गोप ट्रांसपोर्ट के यात्री बस पर हमला

नालंदाः बिहार के नालंदा में नगर निकाय चुनाव का शोर भले ही थम गया है लेकिन उससे उत्पन्न रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मारपीट और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने की खबरें रोज निकल कर सामने आ रही है. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar police station) से सामने आया है. जहां चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों (Attack on Gop Transport passenger Bus In Nalanda) ने लगातार दूसरे दिन विजवनपर गांव के समीप गोप ट्रांसपोर्ट कंपनी के बस के शीशे तोड़ दिए.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में लूटपाट करने आए बदमाशों ने महिला का कान काटा, छीना-झपटी में अपने साथी को मारी गोली

ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट ः पीड़ित गोप ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय गोप ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से उनके मित्र चुनाव लड़ रहें थे. जिनके समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया था. उनके मित्र चुनाव जीत गए. उसी रंजिश को लेकर विपक्षी उम्मीदवार तथाकथित राजद नेता और उसके गुर्गे ने रविवार को जब बस सवारियों को लेकर बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रही थी, तभी विजवनपर के समीप बस को रुकवा लिया और चुनाव में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पैसेंजर से कलेक्शन किए हुए रुपये भी लूट लिए.

चुनावी रंजिश में दिया घटना को अंजामः ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय गोप ने ये भी बताया कि रविवार को इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था. फिर से सोमवार को जब बस सवारियों को लेकर जा रही थी तो बस के आगे का शीशा उन्हीं लोगों के द्वारा रंगदारी मांगते हुए तोड़ दिया गया. वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में बस मालिक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

"नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से चुनाव लड़ रहे अपने मित्र का समर्थन किया था. मित्र चुनाव जीत गए उसके बाद विपक्षी उम्मीदवार के लोगों ने रविवार को बर रुकवा कर चुनाव में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट भी की. बस में रखा पैसा भी लूट लिया. उसके दूसरे दिन फिर से बस पर हमला कर शीशी तोड़ दिया. पुलिस में आवेदन दिया है"- अजय गोप, बस मालिक

नालंदा में गोप ट्रांसपोर्ट के यात्री बस पर हमला

नालंदाः बिहार के नालंदा में नगर निकाय चुनाव का शोर भले ही थम गया है लेकिन उससे उत्पन्न रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मारपीट और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने की खबरें रोज निकल कर सामने आ रही है. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar police station) से सामने आया है. जहां चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों (Attack on Gop Transport passenger Bus In Nalanda) ने लगातार दूसरे दिन विजवनपर गांव के समीप गोप ट्रांसपोर्ट कंपनी के बस के शीशे तोड़ दिए.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में लूटपाट करने आए बदमाशों ने महिला का कान काटा, छीना-झपटी में अपने साथी को मारी गोली

ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट ः पीड़ित गोप ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय गोप ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से उनके मित्र चुनाव लड़ रहें थे. जिनके समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया था. उनके मित्र चुनाव जीत गए. उसी रंजिश को लेकर विपक्षी उम्मीदवार तथाकथित राजद नेता और उसके गुर्गे ने रविवार को जब बस सवारियों को लेकर बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रही थी, तभी विजवनपर के समीप बस को रुकवा लिया और चुनाव में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पैसेंजर से कलेक्शन किए हुए रुपये भी लूट लिए.

चुनावी रंजिश में दिया घटना को अंजामः ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय गोप ने ये भी बताया कि रविवार को इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था. फिर से सोमवार को जब बस सवारियों को लेकर जा रही थी तो बस के आगे का शीशा उन्हीं लोगों के द्वारा रंगदारी मांगते हुए तोड़ दिया गया. वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में बस मालिक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

"नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से चुनाव लड़ रहे अपने मित्र का समर्थन किया था. मित्र चुनाव जीत गए उसके बाद विपक्षी उम्मीदवार के लोगों ने रविवार को बर रुकवा कर चुनाव में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगे. ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट भी की. बस में रखा पैसा भी लूट लिया. उसके दूसरे दिन फिर से बस पर हमला कर शीशी तोड़ दिया. पुलिस में आवेदन दिया है"- अजय गोप, बस मालिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.