बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यकर्ताओं को तिलकुट खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों और प्रदेश वासियों के साथ क्षेत्र की जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं (Wishes People On Makar Sankranti) देता हूं.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि उत्तरायण सूर्य आप सभी के सपनों को नई ऊर्जा प्रदान करें. सभी लोगों के यश में वृद्धि हो, सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को सामाजिक समसरता के महान पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई. सबके जीवन में सुख समृद्धि आए, इसकी मैं कामना करता हूं.
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के अवसर पर समस्त बिहार वासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व राज्य वासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करे. यही मेरी मंगल कामना है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व का समस्त प्रदेश वासियों और देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा.
ये भी पढ़ेंः बोले अश्विनी चौबे- देश में 108 लाख मैट्रिक टन साइलो के निर्माण के लिए योजना स्वीकृत
बता दें कि बक्सर जिले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गंगा स्नान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्तरायणी गंगा में स्नान करने के लिए, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और झारखण्ड से हजारों श्रद्धालु आते थे. लेकिन इस बार कोरोना का कहर आस्था पर भारी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घर पर ही स्नान कर त्योहार मनाने की लोगों से अपील की है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP