ETV Bharat / state

विधान परिषद में भिड़े अशोक चौधरी और प्रेमचंद्र मिश्रा, 'फुल टाइम' गृह मंत्री की मांग - Law and order in Bihar

बिहार विधान परिषद में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार को फुल टाइम गृहमंत्री चाहिए. चर्चा के दौरान प्रेमचंद मिश्रा और अशोक चौधरी के बीच झड़प भी हो गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:38 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में बजट पर बोलते हुए कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार काम से ओवरलोडेड हैं, इसलिए बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. विधान परिषद में कांग्रेस ने डिमांड करते हुए कहा कि बिहार को फुल टाइम गृहमंत्री चाहिए.

ये भी पढ़ें- पार्टी में अनदेखी पर राजीव रंजन का छलका दर्द, नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- खोखले हैं समावेशी विकास के दावे

अशोक चौधरी और प्रेमचंद मिश्रा में नोकझोंक
चर्चा के बीच प्रेमचंद मिश्रा और अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग भी मंत्री बन गए हैं, जो कांग्रेस की तरफ से इतने मौके देने के बावजूद पार्टी छोड़कर कहीं और चले गए. इसके जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि प्रेमचंद मिश्रा के कारण ही उन्हें कांग्रेस छोड़ना पड़ी.

''बिहार में हर व्यक्ति कर्ज और कर से दबा हुआ है. कर को ज्यादा से ज्यादा वसूलने पर सरकार का जोर है. रसोई गैस और पेट्रोल जीएसटी के दायरे में सरकार को रखना चाहिए. लेकिन सरकार दोनों की कीमत बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है''- प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस के विधान पार्षद

ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांगी माफी

दूषित पानी पीने को मजबूर लोग
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि 29 जिलों में दूषित पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं. आर्सेनिक और फ्लोराइड की खतरनाक मात्रा है. बिहार के कई जिलों के पानी में यूरेनियम की मात्रा पाई गई है. कई जगह तो 80 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक यूरेनियम पाया गया है, जो बहुत ही खतरनाक है. बिहार में 2% से भी कम लोगों को नल से पानी मिल पा रहा है. स्वच्छता मिशन का पैसा सरकार पूरी तरह से खर्च नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में 29 हजार उर्दू शिक्षकों के पद खाली हैं. बिहार में उर्दू एकेडमी नहीं है. 8 साल से किशनगंज में एएमयू की शाखा नहीं खुली.

पटना: बिहार विधान परिषद में बजट पर बोलते हुए कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार काम से ओवरलोडेड हैं, इसलिए बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. विधान परिषद में कांग्रेस ने डिमांड करते हुए कहा कि बिहार को फुल टाइम गृहमंत्री चाहिए.

ये भी पढ़ें- पार्टी में अनदेखी पर राजीव रंजन का छलका दर्द, नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- खोखले हैं समावेशी विकास के दावे

अशोक चौधरी और प्रेमचंद मिश्रा में नोकझोंक
चर्चा के बीच प्रेमचंद मिश्रा और अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग भी मंत्री बन गए हैं, जो कांग्रेस की तरफ से इतने मौके देने के बावजूद पार्टी छोड़कर कहीं और चले गए. इसके जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि प्रेमचंद मिश्रा के कारण ही उन्हें कांग्रेस छोड़ना पड़ी.

''बिहार में हर व्यक्ति कर्ज और कर से दबा हुआ है. कर को ज्यादा से ज्यादा वसूलने पर सरकार का जोर है. रसोई गैस और पेट्रोल जीएसटी के दायरे में सरकार को रखना चाहिए. लेकिन सरकार दोनों की कीमत बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है''- प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस के विधान पार्षद

ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांगी माफी

दूषित पानी पीने को मजबूर लोग
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि 29 जिलों में दूषित पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं. आर्सेनिक और फ्लोराइड की खतरनाक मात्रा है. बिहार के कई जिलों के पानी में यूरेनियम की मात्रा पाई गई है. कई जगह तो 80 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक यूरेनियम पाया गया है, जो बहुत ही खतरनाक है. बिहार में 2% से भी कम लोगों को नल से पानी मिल पा रहा है. स्वच्छता मिशन का पैसा सरकार पूरी तरह से खर्च नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में 29 हजार उर्दू शिक्षकों के पद खाली हैं. बिहार में उर्दू एकेडमी नहीं है. 8 साल से किशनगंज में एएमयू की शाखा नहीं खुली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.