पटना: बिहार सरकार एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अब कृषि विभाग में बड़ी संख्या में नौकरी देने की तैयारी कर रही है. इस साल के अंत तक यानी कि दिसंबर में प्रखड कृषि पदाधिकारी के 800 पदों पर वैकेंसी निकालेगी. सरकार ब्लॉक स्तर पर कृषि क्लीनिक खोलने की योजना पर भी काम कर रही है. कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने यह जानकारी दी.
"हम लोगों की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था उसको लेकर लगातार काम कर रही है. कृषि विभाग में जो भी रिक्तियां होगी उसको लेकर बहाली अगले साल आते आते शुरू हो जाएगी."- सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
कृषि क्लीनिक खोले जाएंगेः कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में कृषि क्लीनिक खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर होते हैं, जानवरों के इलाज के लिए डॉक्टर होते हैं तो फिर फसल के इलाज के लिए डॉक्टर की व्यवस्था बिहार में क्यों नहीं होगी. निश्चित तौर पर वैसे छात्र को बिहार सरकार कृषि क्लीनिक खोलने के लिए आर्थिक रूप से सहायता करेगी जो बिहार में रहकर कृषि संबंधित पढ़ाई की है. कृषि क्लीनिक खोलने के लिए सरकार अनुदान देगी.
बीपीएससी लेगी परीक्षाः कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार चाहती है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले. इसको लेकर हम लोग काम करना शुरू कर दिए हैं. इस बार कृषि विभाग प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 800 रिक्त पदों के विरुद्ध बहाली करेगी. जिसकी परीक्षा बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन लेगा. हम समझते हैं कि बिहार में जो बीपीएससी है वह बहुत ठीक ढंग से परीक्षा ले सकती है, भले ही भाजपा के लोग जो कहे.
भाजपा पर ली चुटकीः कृषि मंत्री ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीपीएससी के द्वारा ही कृषि विभाग का यह पद भरा जाएगा. वैसे भाजपा के लोगों को अगर बीपीएससी पर विश्वास नहीं है तो वह जिस एजेंसी से कहेंगे उससे परीक्षा करवायी जा सकती है. मुझे बीपीएससी पर विश्वास है. बीपीएससी ही परीक्षा लेगी.