पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सोमवार को पटना सिविल कोर्ट में एक बार फिर पेशी की गई है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पेशी इन दिनों उनके पैतृक आवास लदमा से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मामले को लेकर लगातार चल रही है. सोमवार को इसी कड़ी में अनंत सिंह सहित की गवाही सहित दो सिपाहियों की गवाही भी एडीजे प्रजेश कुमार के न्यायालय में दर्ज की गई. इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.
दो घंटे चली सुनवाई
पटना सिविल कोर्ट के एडीजे प्रजेश कुमार की कोर्ट में करीब दो घंटे तक सुनवाई चली. जिसके बाद अनंत सिंह की जेल वापसी के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद उनके समर्थकों ने अभिवादन किया. वहीं कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह ने भी अपने समर्थकों का हाल-चाल पूछा और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक! बेतिया में मिले आधा दर्जन मृत कौए
दो सिपाहियों की हुई गवाही
बता दें अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से बरामद हथियार और हैंड ग्रेनेड मामले में लगातार पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी क्रम में अनंत सिंह की गवाही के साथ उनके पैतृक आवास से हैंड ग्रेनेड और एके 47 बरामद करने वाले दोनों सिपाहियों की भी गवाही कोर्ट में ली गई. इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 13 जनवरी तय की है.