पटना: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी शनिवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे. दरअसल अमृत काल में अमृत भारत स्टेशन योजना में तारेगना रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है. तकरीबन 19.23 करोड़ की लागत से तारेगना का सौदर्यीकरण किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बीते 6 अगस्त को इसका शिलान्यास किया था.
तारेगना रेलवे स्टेशन का DRM ने किया निरीक्षण: ऐसे में अब यहां काम शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं. इसका जायजा लेने के लिए डीआरएम, सीनियर डीईएन और सभी रेलवे अधिकारी पहुंचे. तारेगना रेलवे स्टेशन पर जयंत कुमार चौधरी ने प्लेटफार्म और सारी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं और कहा है कि जल्द से जल्द काम शुरू होने जा रहा है.
6 माह में काम पूरा करने का लक्ष्य: बहरहाल बताया जाता है कि 28 फरवरी 2024 तक यह काम पूरा कर लेना है. यानी छह माह में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित सभी स्टेशनों का कार्य को पूरा कर लेना है. युद्ध स्तर पर कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका जायजा लेने के लिए सभी अधिकारी विभिन्न स्टेशन पर जा रहे हैं.
19.3 करोड़ की लागत: पटना गया रेल खंड के तारेगना रेलवे स्टेशन 19.3 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के योजना में चयनित किया गया है. अब एक हफ्ते के अंदर इस पर काम शुरू होगा. इसी सिलसिले में तमाम अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.