पटना: राजधानी पटना में लापता युवक की हत्या का मामला सामने आया है. गया में रेलवे किनारे में लापता युवक अधमरा हालत में मिला. आक्रोशित परिजनों ने मसौढ़ी कोर्ट चौराहा को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने में जुटी है. परिजनों का आरोप है कि घर से बुलाकर युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया: मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के निशियावां गांव के राम बिऔद के पुत्र हरेराम बिंद के रूप में की है. परिजनों ने बताया कि 18 दिसंबर को वह घर से सब्जी लाने के गया था. उसके बाद से वह लापता हो गया. शनिवार को गया में रेलवे ट्रैक पर अधमरा मिला. इलाज के लिए उसे अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने किया सड़क जाम: रविवार को गुस्साए परिजनों ने मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय के ठीक सामने पटना गया रोड में सड़क जाम कर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया. मृतक हरे राम बिऔद के पिता ने कहा कि जब 18 तारीख को बेटा लापता हुआ था. हम लोग काफी खोजबीन कर मसौढ़ी थाना में गए थे, लेकिन मसौढ़ी थाना हमें हमारी फरियाद को नहीं सुनी.
मसौढ़ी थाना नहीं सुन रही फरियाद: मृतक के पिता ने बताया कि गया पुलिस ने यह कह कर भेज दिया कि मसौढ़ी जाइए और जब मसौढ़ी थाना गए तो मसौढ़ी पुलिस ने कहा कि जहां डेड बॉडी मिली हैं वहा जाइये. दो थानों के बीच हम सभी लोग परेशान हैं. हम कहां जाएं हमें न्याय चाहिए. हम पूरी घटना की जांच की मांग करते हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
"घटना 18 दिसंबर का है. घटनास्थल गया जीआरपी का है. फिर भी हम अपनी जांच पड़ताल कर रहे हैं." -विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी
ये भी पढ़ें
मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त
पटना के स्कूल में छात्राएं चक्कर खाकर बेहोश, ठंड से बिगड़ी तबीयत
थाने से कुछ ही दूरी पर युवक की बेरहमी से हत्या, पहले 5-6 लड़कों ने पीटा फिर चाकू से गोदा