ETV Bharat / state

खुला अधिवेशन में नीतीश कुमार ने कहा- "समता पार्टी से ही ना आगे बढ़ा है JDU"

जदयू का कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन (JDU open session at Krishna Memorial Hall) हुआ. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुढ़नी चुनाव पर बहुत खुश हो रहे हैं, लेकिन दो चुनाव (MCD और हिमाचल विधान सभा) हारे हैं उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. JDU के खुला अधिवेशन में जेडीयू नेता ने समता पार्टी से जुडे़ हुए लोगों को पार्टी में तरजीह नहीं देने का उठाया मामला.

खुला अधिवेशन
खुला अधिवेशन
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:55 PM IST

जदयू का कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन

पटना : पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को जदयू का खुला अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कई राज्यों के अध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी की आगे की रणनीति का खुलासा किया. कहा, कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता (Nitish targeted BJP in JDU session) चल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः JDU के अधिवेशन में गरजे नीतीश: 'कुढ़नी की जीत पर BJP खुश लेकिन दो जगह की हार पर चर्चा भी नहीं'

तरजीह नहीं देने का उठाया मामला: कृष्ण मेमोरियल हॉल में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारा लगता रहा. JDU के खुला अधिवेशन में जेडीयू नेता ने समता पार्टी से जुडे़ हुए लोगों को पार्टी में तरजीह नहीं देने का उठाया मामला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति उठाने वाले नेता को मंच पर बुलाया और पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के पास भेजा और कहा-"समता पार्टी से ही न आगे बढ़ा है JDU" (JDU has moved forward from Samta Party). इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. मंच पर आये कार्यकर्ता ने ललन सिंह से बात की. ललन सिंह ने उसे आश्वस्त किया.

इसे भी पढ़ेंः JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक: ललन सिंह दोबारा चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

जदयू नेताओं का बीजेपी पर हमलाः राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने का जो मिशन दिया गया है सब के सहयोग से इसे हासिल करेंगे. ललन सिंह ने भी बीजेपी में जमकर निशाना साधा कहा कि आज देश अधिनायकवाद की ओर जा रहा है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश मॉडल को देश के लिए सबसे उपयुक्त बताया. वहीं रामनाथ ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर नीतीश कुमार को बैठाना है यह संकल्प लेना है. केसी त्यागी ने कहा कि मार्च में राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद दिल्ली में ही अधिवेशन किया जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो दिल्ली में नीतीश कुमार को बैठाना चाहते हैं.

'समता पार्टी जो बना था उसी से जदयू बना है. अध्यक्ष जी से बात कर लीजिए. मन में कोई बात है तो बोलिये. हम बतिया लेंगे. सब लोग मिलजुलकर चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

जदयू का कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन

पटना : पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को जदयू का खुला अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कई राज्यों के अध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी की आगे की रणनीति का खुलासा किया. कहा, कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता (Nitish targeted BJP in JDU session) चल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः JDU के अधिवेशन में गरजे नीतीश: 'कुढ़नी की जीत पर BJP खुश लेकिन दो जगह की हार पर चर्चा भी नहीं'

तरजीह नहीं देने का उठाया मामला: कृष्ण मेमोरियल हॉल में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारा लगता रहा. JDU के खुला अधिवेशन में जेडीयू नेता ने समता पार्टी से जुडे़ हुए लोगों को पार्टी में तरजीह नहीं देने का उठाया मामला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति उठाने वाले नेता को मंच पर बुलाया और पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के पास भेजा और कहा-"समता पार्टी से ही न आगे बढ़ा है JDU" (JDU has moved forward from Samta Party). इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. मंच पर आये कार्यकर्ता ने ललन सिंह से बात की. ललन सिंह ने उसे आश्वस्त किया.

इसे भी पढ़ेंः JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक: ललन सिंह दोबारा चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

जदयू नेताओं का बीजेपी पर हमलाः राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने का जो मिशन दिया गया है सब के सहयोग से इसे हासिल करेंगे. ललन सिंह ने भी बीजेपी में जमकर निशाना साधा कहा कि आज देश अधिनायकवाद की ओर जा रहा है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश मॉडल को देश के लिए सबसे उपयुक्त बताया. वहीं रामनाथ ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर नीतीश कुमार को बैठाना है यह संकल्प लेना है. केसी त्यागी ने कहा कि मार्च में राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद दिल्ली में ही अधिवेशन किया जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो दिल्ली में नीतीश कुमार को बैठाना चाहते हैं.

'समता पार्टी जो बना था उसी से जदयू बना है. अध्यक्ष जी से बात कर लीजिए. मन में कोई बात है तो बोलिये. हम बतिया लेंगे. सब लोग मिलजुलकर चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.