पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद बिहार (Unity of the opposition) से ही होने की उम्मीद है. ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्ष पार्टियों को एक करने में जुटे हैं. नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने गए हैं. जिसको लेकर RJD के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दी. इस दौरान भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी सीएम नीतीश कुमार को अग्रिम बधाई दी. हलांकि नीतीश कुमार के पीएम चेहरे पर बात को पलट दिया. कहा कि अभी तो पहले विपक्ष को एक करना है.
"अभी जो देश की स्थिति है, उसके लिए विपक्षी एकता जरूरी है. नीतीश कुमार मिलने गए हैं, इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. सब लोग मिलकर ऐसा काम करें कि 2024 में BJP सत्ता से बेदखल हो जाए. अभी चेहरे का कोई मतबल नहीं है. अभी तो देश में विपक्ष को एक करने की बात हो रही है. जहां जहां अमित शाह का कार्यक्रम हुआ, वहां वहां हिंसा हुई." -अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक
विपक्षी को एक होने की जरूरतः अजीत शर्मा ने कहा कि कहा है कि सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ खड़े होकर बीजेपी के खिलाफ में खड़ा होने की जरूरत है. 2024 के लिए नीतीश कुमार की प्रतिनिधित्व पर कहा कि किसी चेहरे की जरूरत नहीं है. अभी जो लोग संविधान की हत्या कर रहे हैं, उनके खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है. आपने देखा होगा की देश के गृह मंत्री अमित शाह जी का सासाराम और हिसुआ में जनसभा की थी. वहीं पर हिंसा हुई. वे हिंदू मुस्लिम की बात कर वोट लेना चाहते हैं, लेकिन इसबार बिहार तैयार है.
BJP को सत्ता से बेदखल किया जाएगाः देश में जितने विपक्षी नेता है सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. 2024 में विपक्षी ताकत एकजुट होकर बीजेपी के सामने होगी तभी बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है. सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक बहाली नियमावली पर कहा कि अभी हमारा कोई विरोध या समर्थन नहीं है. अभी ड्राफ्ट तैयार हो रहा है, ड्राफ्ट तैयार हो जाने के बाद हम लोग अपनी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन निश्चित तौर में आम लोगों को गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले इसकी हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी.