ETV Bharat / state

पटना : वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए शुरू हुई 'एयरपोर्ट एक्सप्रेस' - एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि शहरों से अपने घर आने वाले (बिहार) लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट से सीधे वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए बसों का परिचालन शुरु किया गया है. ऐसे में वे एयरपोर्ट से सीधे छपरा और मुजफ्फरपुर जा सकेंगे.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 2:53 PM IST

पटना: राजधानी के एयरपोर्ट से वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए गुरुवार के एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का परिचालन शुरु किया गया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा छठ पर्व के अवसर पर एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरु की गई है. परिवहन विभाग के इस पहल का स्वागत पटना एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों ने की है.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का परिचालन शुरु होने पर परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल पटना एयरपोर्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बस से सफर करने वाले यात्रियों से उनका अनुभव जाना. इस मौके पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अमरेंद्र कुमार, एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी, विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रुपेश सिंह आदि उपस्थित थे.

airport express bus service in patna
एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का जायजा लेते परिवहन सचिव

बाहर से आने वाले बिहार के लोगों के लिए सुविधा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि शहरों से अपने घर आने वाले (बिहार) लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट से सीधे वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए बसों का परिचालन शुरु किया गया है. पहले एयरपोर्ट से मीठापुर जाते थे और फिर उसके बाद मीठापुर से मुजफ्फरपुर के लिए बस पकड़ते थे. अब एयरपोर्ट से सीधे छपरा और मुजफ्फरपुर जा सकेंगे.

एयरपोर्ट निदेशक ने किया पहल का स्वागत

एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी ने परिवहन विभाग की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि डायरेक्ट बस सेवा शुरु किये जाने से यात्रियों को भीड़ से काफी राहत मिलेगी और आसानी से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रुपेश सिंह ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर परिवहन विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. यात्री पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए बस की सेवा ले सकते हैं

airport express bus service in patna
परिवहन सचिव सहित मौके पर मौजूद एयरपोर्ट निदेशक

यात्रियों ने की प्रशंसा
चेन्नई से पटना एयरपोर्ट पहुंचे अभिषेक कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर के लिए बस सेवा शुरु होने से काफी राहत मिली है. पहले पटना एयरपोर्ट उतरने के बाद मीठापुर जाते थे और वहां से किसी तरह मुजफ्फरपुर के लिए बस पकड़ते थे. अधिक भीड़ की वजह से सीट भी नहीं मिल पाती थी. वहीं जयपुर से पटना एयरपोर्ट उतर कर मुजफ्फरपुर जा रही स्वर्णा ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर इस तरह की बस सेवा शुरु करने के लिए परिवहन विभाग बधाई का पात्र है. वहीं पुणे से पटना एयरपोर्ट पहुंची श्वेता ने बताया कि बस में बैठकर आराम से घर जा सकेंगे.

छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए 6 बसों का होगा परिचालन
छठ पर्व के अवसर पर हर दिन छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए पटना एयरपोर्ट से तीन-तीन बसों का परिचालन किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट से छपरा के लिए पहली बस सुबह 8.30 बजे खुलेगी. इसके बाद दूसरी बस दोपहर 12.30 बजे और तीसरी बस दोपहर 3.30 बजे खुलेगी. यह पटना एयरपोर्ट से खुलेगी और गांधी मैदान-हाजीपुर-वैशाली होते छपरा जाएगी.

पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर के लिए पहली बस सुबह 10 बजे खुलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे दूसरी बस खुलेगी और शाम 6 बजे तीसरी बस खुलेगी. यह बस पटना एयरपोर्ट से खुलेगी और गांधी मैदान- हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी.

बस का किराया

  • पटना एयरपोर्ट से छपरा का किराया - 85 रुपए
  • पटना एयरपोर्ट से हाजीपुर का किराया- 45 रुपए
  • पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर का किराया - 85 रुपए

पटना: राजधानी के एयरपोर्ट से वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए गुरुवार के एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का परिचालन शुरु किया गया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा छठ पर्व के अवसर पर एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरु की गई है. परिवहन विभाग के इस पहल का स्वागत पटना एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों ने की है.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का परिचालन शुरु होने पर परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल पटना एयरपोर्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बस से सफर करने वाले यात्रियों से उनका अनुभव जाना. इस मौके पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अमरेंद्र कुमार, एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी, विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रुपेश सिंह आदि उपस्थित थे.

airport express bus service in patna
एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा का जायजा लेते परिवहन सचिव

बाहर से आने वाले बिहार के लोगों के लिए सुविधा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि शहरों से अपने घर आने वाले (बिहार) लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट से सीधे वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए बसों का परिचालन शुरु किया गया है. पहले एयरपोर्ट से मीठापुर जाते थे और फिर उसके बाद मीठापुर से मुजफ्फरपुर के लिए बस पकड़ते थे. अब एयरपोर्ट से सीधे छपरा और मुजफ्फरपुर जा सकेंगे.

एयरपोर्ट निदेशक ने किया पहल का स्वागत

एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी ने परिवहन विभाग की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि डायरेक्ट बस सेवा शुरु किये जाने से यात्रियों को भीड़ से काफी राहत मिलेगी और आसानी से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रुपेश सिंह ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर परिवहन विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. यात्री पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए बस की सेवा ले सकते हैं

airport express bus service in patna
परिवहन सचिव सहित मौके पर मौजूद एयरपोर्ट निदेशक

यात्रियों ने की प्रशंसा
चेन्नई से पटना एयरपोर्ट पहुंचे अभिषेक कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर के लिए बस सेवा शुरु होने से काफी राहत मिली है. पहले पटना एयरपोर्ट उतरने के बाद मीठापुर जाते थे और वहां से किसी तरह मुजफ्फरपुर के लिए बस पकड़ते थे. अधिक भीड़ की वजह से सीट भी नहीं मिल पाती थी. वहीं जयपुर से पटना एयरपोर्ट उतर कर मुजफ्फरपुर जा रही स्वर्णा ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर इस तरह की बस सेवा शुरु करने के लिए परिवहन विभाग बधाई का पात्र है. वहीं पुणे से पटना एयरपोर्ट पहुंची श्वेता ने बताया कि बस में बैठकर आराम से घर जा सकेंगे.

छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए 6 बसों का होगा परिचालन
छठ पर्व के अवसर पर हर दिन छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए पटना एयरपोर्ट से तीन-तीन बसों का परिचालन किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट से छपरा के लिए पहली बस सुबह 8.30 बजे खुलेगी. इसके बाद दूसरी बस दोपहर 12.30 बजे और तीसरी बस दोपहर 3.30 बजे खुलेगी. यह पटना एयरपोर्ट से खुलेगी और गांधी मैदान-हाजीपुर-वैशाली होते छपरा जाएगी.

पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर के लिए पहली बस सुबह 10 बजे खुलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे दूसरी बस खुलेगी और शाम 6 बजे तीसरी बस खुलेगी. यह बस पटना एयरपोर्ट से खुलेगी और गांधी मैदान- हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी.

बस का किराया

  • पटना एयरपोर्ट से छपरा का किराया - 85 रुपए
  • पटना एयरपोर्ट से हाजीपुर का किराया- 45 रुपए
  • पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर का किराया - 85 रुपए
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.