पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज एआईएमआईएम के सदस्यों ने उर्दू शिक्षकों की बहाली का मामला उठाया. एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान ने कहा कि उर्दू शिक्षकों के पद खाली हैं. लेकिन सरकार नियुक्त नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में CPI और AIMIM विधायकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
"टीईटी पास अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्त करने की मांग भी की. आईएमआईएम के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की"- अख्तरुल इमाम, विधायक, एआईएमआईएम
वहीं माले के सदस्यों ने मजदूर किसान के मामले को उठाया. साथ ही भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की. मजदूरों को 200 दिन न्यूनतम रोजगार देने की भी मांग की गई.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र : शिक्षा मंत्री ने TET पास अभ्यर्थियों को दे दी बड़ी खुशखबरी
"किसान-मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है और आज अपनी मांगों को लेकर ये लोग गर्दनीबाग में धरना भी दे रहे हैं. उनके समर्थन में हम लोग विधानसभा में प्रदर्शन कर साथ दे रहे हैं और सरकार से मांग भी कर रहे हैं"- संदीप कुमार, माले विधायक