पटनाः बिहार में सियासी हचलच के बीच लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में टूट की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपष्ट किया कि आखिर नीतीश कुमार से मुलाकात में क्या बात हुई?
महाठबंधन पूरी तरह से मजबूतः तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है. कोई गड़बड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और मैं डिप्टी सीएम हूं. काम के सिलसिले में मुलाकात होती रहती है, तो इसमें दिक्कत क्या है. उन्होंने कहा कि महाठबंधन पूरी मजबूती से काम कर रहा है.
"हमलोग सरकार में हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं, हम उप मुख्यमंत्री हैं. हमलोगों का तो लगातार मिलना रहता है. सरकार के काम को लेकर मिलते रहते हैं. तो फिर किस बात की तकलीफ है. हमलोग मजबूती के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आपलोगों को जो ठीक लगे, वह कीजिए. आपलोग जो सवाल कर रहे हैं, इसकी कोई जमीनी हकीकत नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
'बदलाव की बात अफवाह': बदलाव की बात पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि यह सब अफवाह है. उल्टे मीडिया से ही सवाल करते हुए कहा कि आप लोग जिस तरीके का सवाल करते हैं, इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आप लोगों को जो ठीक लगे, वह चलाइये, लेकिन इस बात की कोई जमीनी हकीकत नहीं है.
सियासी हलचल तेज: बता दें कि शुक्रवार को भाजपा की आपात बैठक और लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो गई है. इसकी चर्चा तेज हो गई कि क्या फिर से नीतीश कुमार NDA में शामिल हो सकते हैं. खासकर अमित शाह के बयान को लेकर ज्यादा संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे नीतीश कुमार की वापसी पर विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी लौटे, बंद कमरे में 40 मिनट तक चली बातचीत, हलचलें तेज
यह भी पढ़ेंः बिहार भाजपा विधानमंडल की बैठक शुरू, विजय सिन्हा के आवास पर जुटे विधायक, क्या BJP-JDU में फिर होगी दोस्ती?