ETV Bharat / state

STET पास अभ्यर्थियों का छलका दर्द : कहा- कोर्ट के आदेश बावजूद नहीं हुई नियुक्ति, मंत्री जी दे रहे सिर्फ आश्वासन - शिक्षा मंत्री से नियुक्ति की लगाई गुहार

बिहार सरकार द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास अभ्यर्थियों ने आज एक बार फिर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर नियुक्ति की गुहार लगाई. मंत्री ने नियुक्ति का आश्वासन दिया है.

STET पास अभ्यर्थियों का छलका दर्द
STET पास अभ्यर्थियों का छलका दर्द
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:10 PM IST

पटना: साल 2011-12 में बिहार सरकार द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास अभ्यर्थियों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. पिछले दस सालों से ये अभ्यर्थी कभी कोर्ट तो कभी सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. आज फिर एक बार अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर नियुक्ति की गुहार लगाई है. शिक्षा मंत्री ने इन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा

एक बार फिर मिला आश्नासन
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद STET पास अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत की टीम से अपना दर्द साझा किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि अब हमारी उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर है. लेकिन सरकार से एक बार फिर सिर्फ हमें आश्वासन ही मिला है. हमलोगों की नियुक्ति कब होगी, कोई ठोस बात नहीं कही गई. इसकी वजह से हम लोग डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं.

'पटना हाईकोर्ट ने 2020-2021 में नियुक्ति करने का सरकार को आदेश दिया था. उसके बावजूद सरकार ने अभी तक हम लोगों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू की. सरकार ने 17,500 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन आज तक बहाली नहीं हुई है. जिसकी वजह से आज तक हम लोग सड़क पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.' :- धनंजय कुमार, एसटेट पास अभ्यर्थी

देखें वीडियो

उम्र सीमा हो रही समाप्त
एसटेट (STET) पास अभ्यर्थी राजेश कुमार यादव ने बताया कि नौकरी की आस में हमारी उम्र सीमा भी समाप्त होने के कगार पर है. कितने साथियों की उम्र सीमा 50 वर्ष से अधिक हो गई तो कुछ लोग नौकरी नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में चले गए और उनकी मौत भी हो गई. लेकिन सरकार आज तक हम लोगों को नौकरी नहीं दे पायी है.

2020 में हाईकोर्ट ने बहाली को लेकर सरकार को आदेश दिया था लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी अवस्था देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. कितने दिनों से सरकार के दरवाजे पर ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारे बारे में चिंता नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना-गया स्टेट हाईवे पर सिंगल लेन डायवर्सन बना मुसीबत, घंटों लगता है जाम

2012 में पास की थी परीक्षा
बता दें कि 2012 में 65,984 अभ्यर्थियों ने टेट और 16,196 अभ्यार्थियों ने एसटीईटी पास किया था. लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिली. ये अभ्यर्थी कभी कोर्ट तो कभी सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. आज शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थियों ने सरकार से कई तरह के सवाल किये जिसका जवाब वह नहीं दे पा रही है. सिर्फ आश्वासन देकर ही दरवाजे से लौटा दे रही है.

पटना: साल 2011-12 में बिहार सरकार द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास अभ्यर्थियों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. पिछले दस सालों से ये अभ्यर्थी कभी कोर्ट तो कभी सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. आज फिर एक बार अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर नियुक्ति की गुहार लगाई है. शिक्षा मंत्री ने इन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा

एक बार फिर मिला आश्नासन
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद STET पास अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत की टीम से अपना दर्द साझा किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि अब हमारी उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर है. लेकिन सरकार से एक बार फिर सिर्फ हमें आश्वासन ही मिला है. हमलोगों की नियुक्ति कब होगी, कोई ठोस बात नहीं कही गई. इसकी वजह से हम लोग डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं.

'पटना हाईकोर्ट ने 2020-2021 में नियुक्ति करने का सरकार को आदेश दिया था. उसके बावजूद सरकार ने अभी तक हम लोगों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू की. सरकार ने 17,500 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन आज तक बहाली नहीं हुई है. जिसकी वजह से आज तक हम लोग सड़क पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.' :- धनंजय कुमार, एसटेट पास अभ्यर्थी

देखें वीडियो

उम्र सीमा हो रही समाप्त
एसटेट (STET) पास अभ्यर्थी राजेश कुमार यादव ने बताया कि नौकरी की आस में हमारी उम्र सीमा भी समाप्त होने के कगार पर है. कितने साथियों की उम्र सीमा 50 वर्ष से अधिक हो गई तो कुछ लोग नौकरी नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में चले गए और उनकी मौत भी हो गई. लेकिन सरकार आज तक हम लोगों को नौकरी नहीं दे पायी है.

2020 में हाईकोर्ट ने बहाली को लेकर सरकार को आदेश दिया था लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी अवस्था देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. कितने दिनों से सरकार के दरवाजे पर ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारे बारे में चिंता नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना-गया स्टेट हाईवे पर सिंगल लेन डायवर्सन बना मुसीबत, घंटों लगता है जाम

2012 में पास की थी परीक्षा
बता दें कि 2012 में 65,984 अभ्यर्थियों ने टेट और 16,196 अभ्यार्थियों ने एसटीईटी पास किया था. लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिली. ये अभ्यर्थी कभी कोर्ट तो कभी सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. आज शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थियों ने सरकार से कई तरह के सवाल किये जिसका जवाब वह नहीं दे पा रही है. सिर्फ आश्वासन देकर ही दरवाजे से लौटा दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.