पटना: शराबबंदी पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार पुलिस शराब तस्कर का सफाया करने में कामयाब होगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम आम लोगों की एक ऐसी टीम बना रहे हैं, जो शराब तस्कर के बारे में सही जानकारी देगी. जितेंद्र कुमार ने कहा कि आम लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है.उनके सहयोग से हम शराब तस्कर को पकड़ने में कामयाब होंगे. एडीजी के इस बयान के बाद से ये कहा जा सकता है कि राज्य में अब पीपीपी मॉडल यानि 'पुलिस-पब्लिक-पार्टनरशिप' के जरिए शराब तस्करों की गिरफ्तारी होगी.
पुलिस ने बनाई टीम
एडीजी ने कहा कि जब किसी वस्तु पर प्रतिबंध लगता है, तो उस से आर्थिक लाभ उठाने वाले अवैध तरीके से इस अभियान को विफल करने में लगे रहते हैं. वही शराबबंदी के साथ भी हो रहा है. ऐसे लोगों को बिहार पुलिस चिन्हित कर गिरफ्तार भी कर रही है. लेकिन अब आम लोगों का भी सहयोग हमें मिल रहा है और पुलिस ने धीरे-धीरे एक टीम भी बना ली है. यह टीम आम लोगों के सहयोग से शराब तस्कर को पकड़ने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: बोले LJP सांसद प्रिंस राज- 'NRC पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष'
पुलिस मुख्यालय को लगातार दे रहे सूचना
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस इस कोशिश में लगी है कि शराब तस्कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पकड़े जाएं, जिससे पूर्ण शराबबंदी का अभियान बिहार में सफल हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही मद्य निषेध विभाग की टीम गठित की गई है. जिसे आईजी स्तर के अधिकारी देखते हैं. वह लगातार पुलिस मुख्यालय में इसको लेकर सूचना देते रहते हैं.