ETV Bharat / state

पटना: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आदर्श नगर को किया गया सील - Corona virus in patna

डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक के कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आदर्श नगर को सील कर दिया गया है. साथ ही 35 लोगों को अपार्टमेंट में ही क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि सील होने के बाद भी इलाके में लोग घूमते नजर आए.

Adarsh ​​Nagar sealed
Adarsh ​​Nagar sealed
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:05 AM IST

पटना: राजधानी के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक का चेस्ट मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद पटना जिला प्रशासन ने पटेल नगर इलाके के आदर्श नगर को सील कर दिया है.

बता दें कि आदर्श नगर में के एक अपार्टमेंट में ये बैक कर्मी रहते हैं. उनके साथ-साथ अपार्टमेंट में रहने वाले कुल 35 लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है.

Adarsh ​​Nagar
इलाके को किया गया सील

बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल बैंक में चेस्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत संक्रमित व्यक्ति ने पटना के आईजीआईएमएस में जाकर अपनी जांच करवाई थी और कुछ दिनों बाद उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने बैंक में मौजूद अन्य कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की और चेस्ट मैनेजर जहां रहा करते थे, उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया.

देखें रिपोर्ट.
शुक्रवार की रात को ही पटेल नगर के इस आदर्श नगर इलाके को सील कर दिया गया. इस इलाके के 2 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की और किसी व्यक्ति को अंदर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

सील इलाके में घूमते नजर आए लोग
हालांकि सुबह-सुबह इस इलाके में घूम रहे लोगों को मना करने वाला न ही कोई पुलिसकर्मी बैरिकेटिंग के पास दिखा और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी. इस इलाके को सील तो जरूर कर दिया, लेकिन शनिवार की सुबह तक यहां ना कोई मजिस्ट्रेट और ना किसी पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है.

पटना: राजधानी के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक का चेस्ट मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद पटना जिला प्रशासन ने पटेल नगर इलाके के आदर्श नगर को सील कर दिया है.

बता दें कि आदर्श नगर में के एक अपार्टमेंट में ये बैक कर्मी रहते हैं. उनके साथ-साथ अपार्टमेंट में रहने वाले कुल 35 लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है.

Adarsh ​​Nagar
इलाके को किया गया सील

बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल बैंक में चेस्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत संक्रमित व्यक्ति ने पटना के आईजीआईएमएस में जाकर अपनी जांच करवाई थी और कुछ दिनों बाद उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने बैंक में मौजूद अन्य कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की और चेस्ट मैनेजर जहां रहा करते थे, उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया.

देखें रिपोर्ट.
शुक्रवार की रात को ही पटेल नगर के इस आदर्श नगर इलाके को सील कर दिया गया. इस इलाके के 2 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की और किसी व्यक्ति को अंदर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

सील इलाके में घूमते नजर आए लोग
हालांकि सुबह-सुबह इस इलाके में घूम रहे लोगों को मना करने वाला न ही कोई पुलिसकर्मी बैरिकेटिंग के पास दिखा और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी. इस इलाके को सील तो जरूर कर दिया, लेकिन शनिवार की सुबह तक यहां ना कोई मजिस्ट्रेट और ना किसी पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.