पटना: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस नीतिका जायसवाल वेब सीरीज और टीवी में धमाल मचाने के बाद अब भोजपुरी फिल्म जगत में धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसमें वो एक प्रमुख किरदार में नजर आने वाली हैं. इसकी एक झलक फिल्म के सुपर हिट ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है. इससे पहले नीतिका जायसवाल दर्जनों टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
पढ़ें-Bewafai Ke Aansu : पवन सिंह की 'बेवफाई' पर इस अभिनेत्री के छलके आंसू, ऐसे बयां किया दर्द
भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना है पसंद: चुलबुली एक्ट्रेस नीतिका जायसवाल फिल्म बाप रे बाप में भोजपुरी स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है और अपनी मातृभाषा में काम करना हर कलाकार का कर्तव्य होना चाहिए. भोजपुरी फिल्मों और एल्बम में काम करने के बाद हमें जो खुशी मिलती है, वो कहीं नहीं है. एक और बात यह भी है कि आप टीवी में काम कर के उतनी प्रसिद्धि नहीं पा सकते, जितनी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके पा सकते हैं.
"मेरी शुरूआत लगभग 2014 में हुई थी. जब मैंने अपनी पहली फिल्म विनय आनंद के साथ की थी. इससे पहले मुझे पहला ब्रेक टीवी सीरियल जय साक्षी शंकर और चैलेंज में मिला था. मुढे लगाता है कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है और अपनी मातृभाषा में हर कलाकार को काम करना चाहिए."-नीतिका जायसवाल, एक्ट्रेस
टीवी सीरियल से मिला पहला ब्रेक: बता दें कि नीतिका आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज के एक जॉइंट फैमिली से आती हैं. उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं रहा. पढ़ाई-लिखाई में सहयोग मिलता रहा. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद इलाहाबाद से अभिनय के क्षेत्र में छोटा-मोटा काम करना शुरू कर दिया था. पहला ब्रेक टीवी सीरियल जय साक्षी शंकर और चैलेंज में मिला उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.