पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास शराब माफियाओं पर पुलिस ने नकेल कसा. इस दौरान शराब माफिया और पुलिस के बीच कई राउंड गोलीबारी हुई. इस कार्रवाई में चार शराब माफिया को पुलिस ने हिरासत में लिया.
गौरतलब है कि इस कार्रवाई में कई थाने की पुलिस लगी हुई थी. जिसमें पुलिस को एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा सहित 197 बोतल शराब बरामद हुए. इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया. शराब माफिया पुलिस की इस कार्रवाई से भूमिगत हो गए हैं. जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
शराब माफिया का हौसला है बुलंद
शराब बंदी कानून के बाद भी सूबे में शराब बन्द नहीं हो रहा. छिटपुट कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया कारोबार कर रहे हैं. पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नही कर सकी है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि बिहार के सीमावर्ती राज्यों में शराब बंदी कानून लागू नहीं है. जिसका लाभ शराब माफिया उठाते हैं.