पटना: दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अब प्रदेश भर में अपने संगठन को प्रदेश स्तर के चुनाव को लेकर के सक्रिय करने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी की नजर बिहार पर भी है. आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा को ध्यान में रहकर पार्टी की ओर से बिहार में संगठन विस्तार पर काम शुरू कर (APP Will Expand Party In Bihar) दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली में बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव बिहार में पार्टी की ओर से प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनकर पटना पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संगठन के विस्तार पर बातें की. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति गतिविधियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें - पंजाब में जीत से बिहार में आप के नेता उत्साहित, बोले प्रवक्ता- नयी प्रदेश कमेटी का गठन जल्द, होगा पार्टी का विस्तार
बिहार में आम आदमी पार्टी की मांग: ईटीवी भारत से खास बातचीत में आप विधायक और बिहार के चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि बिहार में अब जाति और धर्म की नहीं बल्कि विकास और परिवर्तन की राजनीति की जरूरत है और यह जरूरत आम आदमी पार्टी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अब जनता एक राजनीतिक विकल्प तलाश रही है. बिहार के जो लोग दिल्ली में बसे हुए हैं. वह पार्टी से लगातार डिमांड कर रहे थे कि पार्टी बिहार में सरकार बनाने के लिए काम करे, जिसके बाद अब पार्टी के चुनाव प्रभारी बनकर वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के संदेश को लेकर के बिहार में पहुंचे हुए हैं और यहां बीते 2 दिनों से कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पार्टी पूरी मजबूती से बिहार की जनता की सेवा करने के लिए आ गई है और पार्टी ने पूरी तैयारी भी कर ली है.
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर तैयारी: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भेजा और पार्टी ने प्रदेश में जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाई लेकिन चुनाव के समय पार्टी ने प्रदेश में चुनाव लड़ने से इंनकार कर दिया. पार्टी पिछले 10 वर्षों से प्रदेश में काम कर रही है लेकिन चुनाव नहीं लड़ रही है तो क्या अब पार्टी चुनाव सचमुच लड़ेगी. इस पर आप विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि पार्टी ने पहली बार किसी को चुनाव प्रभारी बनाकर बिहार में भेजा है. ऐसे में निश्चित है कि पार्टी अब चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा है. ऐसे में पार्टी संगठन को ग्रामीण क्षेत्र तक मजबूत बनाने में लग गई है और प्रदेश की जनता अब एक राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक विकल्प ढूंढ रही है जो आम आदमी पार्टी में उसे दिख रहा है.
बिहार में दिल्ली मॉडल लेकर आयेगी आप: बिहार में जात पात की राजनीति के बोलबाला और चुनाव के समय विभिन्न ने जातीय समीकरणों को राजनीतिक दलों द्वारा साधने के सवाल पर आप विधायक अजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करती. पार्टी की तरफ से चुनाव के समय कोई जातिगत और धर्म से जुड़े सम्मेलन नहीं किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी प्रदेश में दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के दिल्ली मॉडल के साथ-साथ बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दुरुस्त करने के मुद्दे पर जनता से वोट मांगेगी और जनता भी अब चालाक हो गई है जात पात की राजनीति की मिथ्या को इस बार जनता तोड़ेगी.
बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगी पार्टी: बिहार आप चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि पार्टी का एकमात्र मुद्दा है बिहार की तरक्की और इसी के दिशा में पार्टी काम करेगी. अभी के समय में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है, शिक्षा की स्थिति खराब है, स्वास्थ्य की स्थिति खराब है, किसानों की स्थिति खराब है और बिजली बिल देश भर में सबसे महंगा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का माहौल जिसे पार्टी बदलेगी और एक ईमानदार सरकार लाएगी जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसान के हित में काम करेगी.
बिहार संसाधनों के मामले में काफी बेहतर: आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी। तब सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति बिहार जैसी ही थी, लेकिन सरकार के प्रयासों से दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरे देश में एक मॉडल बन गया है. उसी प्रकार बिहार में पार्टी विकास का काम करेगी और बिहार के विकास मॉडल को देश और दुनिया के बीच एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करेगी. दिल्ली में तो संसाधनों की कमी है लेकिन बिहार संसाधनों के मामले में काफी बेहतर है और लगभग सभी संसाधन यहां उपलब्ध है. खेती का अच्छा माहौल यहां बन सकता है इसके अलावा औद्योगिकरण का भी यहां विकास हो सकता है, बिहार में रोजगार सृजन के काफी अवसर हैं.
यह भी पढ़ें - बिहार पर 'आप' की नजर, संगठन विस्तार के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल के दो खास नेता
अमित शाह के बिहार दौरे पर बोली आप: चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने बिहार में जब आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो बदलाव में उतना समय भी नहीं लगेगा जितना दिल्ली में लगा. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आप विधायक ने कहा कि गृह मंत्री का अपना काम है, वह अपना काम कर रहे हैं. लेकिन वह बिहार की जनता के लिए काम करने आए हैं, उन्हें किसी और से कोई मतलब नहीं, बस उन्हें इस से मतलब है कि बिहार में भ्रष्टाचार से कैसे मुक्ति दिलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - बिहार में आम आदमी पार्टी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP