पटना: तारगेना रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे आ जाने से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान दानापुर तकिया पर निवासी रमन जायसवाल के पुत्र रौशन जायसवाल (29) के रूप में हुई. मामले की जानाकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गया पैर
बताया जाता है कि मृतक रौशन जायसवाल रांची में अपनी बहन के पास रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. 26 मई को उसकी शादी होने वाली थी. इसके लिए वह रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से घर आ रहा था.
तारगेना रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के ट्रेन से उतरा था, तभी अचानक ट्रेन खुल गई. दौड़कर ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आने से कटकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.