पटनाः कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. बिहार में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, सरकार के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मामले प्रकाश में आए हैं.
विदेश से आए 2 लोग कोरोना के चपेट में
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मामले प्रकाश में आए हैं. आरएमआरआई में जांच किट की कमी आ गई थी. लेकिन अब आरएमआरआई को जांच किट उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, संजय कुमार ने कहा कि अब तक बिहार में विदेशों से आए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. कुल 9 मामले में पांच विदेशों से आए लोग हैं और चार ऐसे लोग हैं जो उनके संपर्क में आए थे.
जांच की कमी को किया गया दूर
संजय कुमार ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से विदेशों से आए लोगों की जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं जो लोग विदेश से आए हैं उन पर नजर रखी जा रही है. तमाम लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और जांच कराने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.