पटना: बिहार के अधिकांश जिलों में बाढ़ (Flood in bihar) से लोग त्रस्त हैं और ऐसे में बाढ़ के कारण बढ़ते जलस्तर से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियाहावा ( एमएफपी-पीएनवाईए ) खंड पर सगौली-मझोवालिया ( एसजीएल-एमजेएल ) के बीच पुल संख्या-248 पर जलस्तर बढ़ने के कारण 7 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5 जुलाई से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित
- ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष यात्रा 4 जुलाई से मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष यात्रा 2 जुलाई को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष यात्रा 2 जुलाई को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष यात्रा 3 अगस्त को शुरू होकर नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के स्थान पर नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल होते हुए पथांतरित की जाएगी.
- ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष यात्रा 3 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर विशेष यात्रा 4 जुलाई को मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी.
- गाड़ी संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर विशेष यात्रा 3 अगस्त को शुरू होकर नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के स्थान पर नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- इन 36 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में की गई वृद्धि, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरक्षित श्रेणी के होंगे सभी कोच
वहीं, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. वहीं यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना जरूरी होगा.