ETV Bharat / state

पटना में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि भागवत के बिना जीवन अधूरा है. मानव से मानव को जोड़ने के लिए भागवत सुनना बहुत जरूरी है.

patna
भागवत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:50 AM IST

पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर की ओर से पटना सिटी के छोटी पहाड़ी में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस दौरान कथावाचक लालरस सागर महाराज ने कथा पाठकर सुनाया.

भागवत कथा का महत्व
कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि भागवत के बिना जीवन अधूरा है. मानव से मानव को जोड़ने के लिए भागवत सुनना बहुत जरूरी है. जन कल्याण के लिए भागवत उतना ही जरूरी है, जितना की जीवन के लिए धड़कन है. उन्होंने बताया कि जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के नाम से मोक्ष की प्राप्ति होती है, उसी तरह भागवत सुनने से आसपास के इलाके में बुरी शक्ति खत्म होती है.

भागवत कथा का आयोजन

लोगों से भागवत सुनने की अपील
कथावाचक के अलावा इस भागवत कथा के आयोजक और श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के सेवायत सुखदेव प्रणामी ने भी कथा के महत्व को बताते हुए लोगों से भागवत सुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग धर्म से हटकर अधर्म को अपना रहे हैं. लेकिन, भागवत सुनने से ऐसे भटके लोग भी सही मार्ग पर वापस चले आते हैं.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश का है यह ड्रीम प्रोजेक्ट, इस अभियान से बदलेगी बिहार की सूरत

पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर की ओर से पटना सिटी के छोटी पहाड़ी में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस दौरान कथावाचक लालरस सागर महाराज ने कथा पाठकर सुनाया.

भागवत कथा का महत्व
कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि भागवत के बिना जीवन अधूरा है. मानव से मानव को जोड़ने के लिए भागवत सुनना बहुत जरूरी है. जन कल्याण के लिए भागवत उतना ही जरूरी है, जितना की जीवन के लिए धड़कन है. उन्होंने बताया कि जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के नाम से मोक्ष की प्राप्ति होती है, उसी तरह भागवत सुनने से आसपास के इलाके में बुरी शक्ति खत्म होती है.

भागवत कथा का आयोजन

लोगों से भागवत सुनने की अपील
कथावाचक के अलावा इस भागवत कथा के आयोजक और श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के सेवायत सुखदेव प्रणामी ने भी कथा के महत्व को बताते हुए लोगों से भागवत सुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग धर्म से हटकर अधर्म को अपना रहे हैं. लेकिन, भागवत सुनने से ऐसे भटके लोग भी सही मार्ग पर वापस चले आते हैं.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश का है यह ड्रीम प्रोजेक्ट, इस अभियान से बदलेगी बिहार की सूरत

Intro:आज के आधुनिक युग मे लोग अधर्म का रास्ता अपना रहे है जिससे लोग भटक गये है भटके लोगो का एक मात्र रास्ता है श्री मदभागबत।भागबत से ही जन कल्याण सम्भव है इसके बिना जीवन अधूरा है,जीवन से जीवन और इंसान से इंसान को जोड़ना भागवत का मूलमंत्र है।भागबत जीवन का एक मात्र लक्ष्य है जिससे जीवन की मोक्ष की प्राप्ति होती है।भागबत से ही कल्याण सम्भव है।


Body:स्टोरी:-भागवत के बिना सब अधूरा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-25-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,भागवत के बिना जीवन अधूरा है।मानव से मानव को जोड़ने के लिये भागवत सुनना अतिआवश्यक है क्योंकि जन कल्याण होने के लिये भागबत उतना ही परम आवश्यक है जितना जीवन के लिये धड़कन।जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण के नाम लेने से जनमानस को मोक्ष की प्राप्ति होती है ठीक उसी तरह भागबत सुनने से आसपास इलाके में बुरी शक्ति खत्म होती है।आज लोग धर्म और आस्था से दूर हो रहे है तभी रिश्ते में खटास हो रहा है लोग भाई भाई को न समझ रहे है इसलिय इंसान से इंसान जोड़ने और रिश्ते को अटूट करने के लिये संस्कार जरूरी है और यह संस्कार भागबत से ही हो सकता है।यह भागवत कथा पटनासिटी में आयोजित सातदिवसिय श्री मद भागबत कथा में कपोलधाम से लालरस सागर जी महाराज ने कहा।साथ ही आयोजक श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर के सेवायत सुखदेव प्रणामी ने कहा कि आज लोग धर्म से हटकर अधर्म को अपना रहे है लेकिन भागबत से भटके लोग भी सही मार्ग पर चल आते है।
बाईट(लालरस सागर जी महाराज-कथाबाचक और सुखदेव प्रणामी-आयोजक)



Conclusion:श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर द्वारा आयोजित छोटी पहाड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागबत का आयोजन किया गया है।आज के आधुनिक युग मे लोग अधर्म का रास्ता अपना रहे है जिससे लोग भटक गये है भटके लोगो का एक मात्र रास्ता है श्री मदभागबत।भागबत से ही जन कल्याण सम्भव है इसके बिना जीवन अधूरा है,जीवन से जीवन और इंसान से इंसान को जोड़ना भागवत का मूलमंत्र है।भागबत जीवन का एक मात्र लक्ष्य है जिससे जीवन की मोक्ष की प्राप्ति होती है।भागबत से ही कल्याण सम्भव है।भागवत सुनकर लोग काफी आनंदित हुये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.