पटना(मसौढ़ी): पटना सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का वैक्सीनेशन जारी है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीन दिया जा रहा है.
740 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य
मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक कुल 480 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. यहां कुल 740 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी
यहां बुधवार को सीडीपीओ ममता कुमारी और स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी सहित कई एएनएम, आशा कर्मी, चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ को टीका दिया गया. टीका लेने के बाद सभी ने बताया कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.