पटनाः बिहार में अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना बेगूसराय की है जहां करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना नालंदा की है. जहां आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. तीसरी घटना छपरा की है जहां अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.
करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत
बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रुदौली पंचायत में मंगलवार की है. घटना उस बक्त घटी जब महिला घर मे ही करेंट प्रवाहित एक तार से गलती से जा सटी. मृतक महिला की पहचान स्थानीय बैजू साह की पत्नी उमदा देवी के रूप में की गई है.
आहर में डूबने से एक युवक की मौत
वहीं नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के धराहरा गावं में मंगलवार को शौच करने गये एक युवक की मौत आहर में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान धराहरा गावं निवासी स्व.काशी चौधरी के लगभग 28 वर्षीय पुत्र रणवीर चौधरी के रूप में की गई है.
अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
वहीं छपरा के एकमा थाना क्षेत्र निवासी नंदू कुमार श्रीवास्तव के 28 से पुत्र अवनीश कुमार श्रीवास्तव उर्फ संजू को विगत सोमवार को चाकू मारकर अज्ञात अपराधियों ने घायल कर दिया था. जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
वहीं गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित चंडी स्थान के पास जीटी रोड पर मंगलवार की अहले सुबह अज्ञात ट्रक ने बंगाल से बनारस जा रही स्विफ्ट डिजायर को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार मां, बेटे व ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल से शेरघाटी लाया गया. जहां इलाज के दौरान यशोदा देवी 60 वर्षीय की मौत हो गई. जबकि पुत्र मनीष कुमार सिंह 32 वर्षीय वार्ड ड्राइवर शुभम कुमार आर्य का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किए जाने के बाद मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.