पटना: एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, आज कोरोना संक्रमण के कोई मौत नहीं हुई है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में कोरोना मरीज के लिए अच्छा दिन रहा है. वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 3 नए मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना और नवादा के निवासी शामिल हैं.
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है.