पटना: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत राजधानी की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू हो गई. दीघा और कंकड़बाग में सीवरेज का निर्माण कराया जाएगा. दोनों जोन में 1403 करोड़ की लागत से सीवरेज का निर्माण कराया जाएगा.
राजधानी पटना में नमामि गंगे परियोजना के तहत दो जोन में सीवरेज का निर्माण किया जाएगा. दीघा सीवरेज जोन में 303 किलोमीटर का नेटवर्क होगा, जबकि कंकरबाग सीवरेज जोन में 150 किलोमीटर का नेटवर्क बनाया जाएगा. इस योजना में बुडको, टेक वाबाग कंपनी और नमामि गंगा प्रोजेक्ट की सहभागिता होगी. सोमवार को इस योजना के करार पर तीनों के बीच हस्ताक्षर हुई. जल्द ही काम शुरू होगी.
'केंद्र सरकार लगाएगा पैसा'
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जी अशोक कुमार ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत दीघा और कंकरबाग सीवरेज का निर्माण होना है. जिसमें शत-प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार लगाएगी. कंपनी को 2 साल में काम पूरा करने के लिए कहा गया है. साथ ही 15 साल तक इसका मेंटिनेंस भी दोनों कंपनियां मिलकर करेगी. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इसकी मॉनिटरिंग भी समय-समय पर करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी खास नजर
बारिश से राजधानी का खोला पोल
बता दें कि हाल ही में राजधानी पटना में तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश ने सीवरेज की पोल खोल दी थी. पूरे शहर में जलजमाव से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. वहीं,नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज के निर्माण के बाद जलजमाव जैसी समस्या से निजात मिलेगी.