पटना: राजधानी के नौबतपुर के नगवां गांव स्थित राइस मिल के ऑफिस से रहस्यम ढंग से बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और उनके छोटे भाई लापता हो गए हैं. वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लग सका है. वहीं पुलिस ना ही मामले से जुड़े कोई सुराग हासिल कर पाई है.
बता दें कि नौबतपुर के नगवां गांव स्थित सांईं कमल राइस मिल के ऑफिस से रहस्यमय ढंग से लापता बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और उनका छोटा भाई अमित गुप्ता 24 घंटे से लापता हैं. वहीं पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू जांच किए जाने और सभी कड़ियों को जोड़ने का दावा कर रही है ताकि राजधानी की इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हो सके. परेशान परिजनों ने अनहोनी की आशंका जतायी है.
मामले को लेकर किया गया टीम गठित
'सिटी एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम भी गठित कर इलाके में छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है. हालांकि, पुलिस ने राकेश कुमार गुप्ता का वाइट फॉर्च्यूनर और उसमें रखे एक मोबाइल को बरामद किया है जो नौबतपुर बाजार स्थित ऑफिस से बरामद किया है. वहीं गठित टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.' - संजय सिंह, पटना सेंट्रल आईजी
पिता ने कराया मामाल दर्ज
बताया जा रहा है कि मंगलवार को नौबतपुर थाना इलाके के नगवां स्थित सांईं कमल राइस मिल के पार्टनर और मुखिया राजीव रंजन के पास 75 लाख रुपये बकाया का हिसाब करने गए थे. राजीव से मिलने के बाद दोनों भाई रहस्मय ढंग से गायब हो गए. दोनों भाई जिस गाड़ी से गए थे, वह राकेश कुमार गुप्ता का फॉर्च्यूनर गाड़ी राइस मिल के नौबतपुर स्थित ऑफिस के पास में लगा हुआ मिला. जिसको पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर जांच करने में जुट गई है. इस संबंध में नौबतपुर थाना में राकेश के पिता भरत प्रसाद ने मामला दर्ज कराया है. पिता ने इस घटना के पीछे नौबतपुर के मुखिया राजीव रंजन पर संदेह जताया है.
पढ़े - पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: हत्या-लूट मामले में कमी, अपहरण 300 फीसदी बढ़ा
दोनों भाई के पास 1 लाख 40 हजार रुपए कैश
वही, परिजन से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई अपने साथ एक बैग में 1 लाख 40 हजार रुपए कैश लेकर चले थे. अब उनके गायब होने के बाद से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों भाई बैग ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार मामले की जांच
नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुखिया राजीव रंजन से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.