पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर बढ़ने लगा है. शनिवार को पूरे प्रदेश में 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस 198 में से 71 मरीज पटना में मिले हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अस्पतालों में 3 नए कोरोना मरीज एडमिट हुए हैं. अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या 15 से बढ़कर के 18 हो गई है. पटना में 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं और यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है. पटना में 9 एक्टिव मरीज सरकारी और निजी स्तर के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 133 नए मरीज, प्रदेश में 15 कोरोना मरीज अस्पतालों में एडमिट
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 860ः विभागीय आंकड़े के अनुसार प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 860 हो गई है. पटना में ही 392 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा पूर्णिया में 60, भागलपुर में 55, गया में 51, मुंगेर में 39, खगड़िया में 38 और मुजफ्फरपुर में 28 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में अप्रैल के महीने में 3 सप्ताह में ही एक्टिव मरीजों की संख्या में 96 गुना इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 9 थी, वही 22 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर के 860 पर आ गई है.
लोगों को सावधान रहने की जरूरतः शनिवार को 198 नए मामले मिले हैं, इससे पहले इससे अधिक साढ़े 8 महीने पहले 5 अगस्त 2022 को 225 नए मामले सामने आए थे. उस समय पटना में 68 मामले मिले थे और यह 225 मामले 119911 सैंपल की जांच में सामने आए थे. शनिवार को प्रदेश में 198 नए मामले जो सामने आए हैं, वह 52000 सैंपल की जांच में सामने आए हैं. यानी बीते साढे 8 महीने पहले संक्रमण के जब 225 नए मामले सामने आए थे, उसके तुलना में अभी के समय दुगनी रफ़्तार से संक्रमण फैल रहा है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पटना में 392 मरीज एक्टिवः पटना जिला सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार का कहना है कि पटना जिले में अभी के समय 392 एक्टिव मरीज है. जिसमें 9 अस्पतालों में एडमिट हैं. जबकि 383 होम आइसोलेशन में हैं. इसका मतलब है कि अधिक मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. यह मरीज वह हैं जो संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हैं. होम आइसोलेशन में ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं और लोगों में संक्रमण की अधिक गंभीरता नहीं नजर आ रही है. जो लोग पहले से कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है संक्रमण उन्हीं को प्रभावित कर रहा है और गंभीर असर उन्हीं में दिखा रहा है.
लक्षण महसूस होने पर जांच कराएंः लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. लोगों से अपील करेंगे कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और जब भी जाएं तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. अस्पताल में आते हैं तो मास्क का प्रयोग करें. इसके अलावा सभी अस्पताल कर्मियों के लिए चेहरे पर मास्क अनिवार्य किया गया है. वह लोगों से अपील करेंगे कि हैंड हाइजीन और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें. लक्षण महसूस होते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच कराएं. और रिपोर्ट आने तक आइसोलेटेड रहे. एटीन प्लस वाले जो लोग बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं वह अविलंब अपना बूस्टर डोज का टीका न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में जाकर सुबह 9:00 से 1:00 के बीच जाकर करा लें.