ETV Bharat / state

Patna News: IGIMS में मची अफरा-तफरी, लिफ्ट में फंसे 13 लोग, 2 बेहोश - People Trapped in Lift

राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया. जब अचानक इमरजेंसी बेल बजने लगा. अस्पताल के लिफ्ट के अंदर करीब 13 लोग फंस गए. जिन्हें काफी कोशिशों के बाद बाहर निकाला गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना के काफी चर्चित अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अचानक लोग घबरा गए. चारों तरफ तेज आवाज में बेल बजने लगा. वहीं लिफ्ट के अंदर तकरीबन 13 लोग फंस गए थे. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथ ही लिफ्ट में मौजूद 2 लोग बेहोश भी हो गए. उसी दौरान घबराए लोगों ने अपने-अपने परिजनों को फोन लगाना शुरू कर दिया. वहां मौजूद एक दंपत्ति के द्वारा डायल 112 को फोन करके मदद मांगी गई.

पढ़ें-IGIMS में पैंक्रियाज कैंसर का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन, अधीक्षक बोले- 'अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं'

मदद के लिए पहुंची डायल 112 की टीम: लिफ्ट में बंद परेशान लोगों के फोन करने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस वाले किसी तरह से लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर लाने का प्रयास करने लगे. जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर तक नहीं आ पाया है तो लगभग ग्राउंड फ्लोर से 1 फीट ऊपर ही लिफ्ट को खोल दिया गया. जिसे देखकर लोगों के जान में जान आई. किसी तरह सभी लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया है. वहीं घबराहट की वजह से दो लोग लिफ्ट में बेहोश पड़े थे, जिन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घबराहट की वजह से बेहोश हुए लोग: लोगों की मानें तो लिफ्ट में घबराहट की वजह से दो लोग बेहोश हो गए. वहीं कई लोग लिफ्ट का दरवाजा पीट रहे थे. साथ-साथ लिफ्ट के अंदर नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को फोन करने में भी परेशानी हो रही थी. हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से लोगों को राहत मिली. जिसके बाद एक-एक करके सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.

पटना: राजधानी पटना के काफी चर्चित अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अचानक लोग घबरा गए. चारों तरफ तेज आवाज में बेल बजने लगा. वहीं लिफ्ट के अंदर तकरीबन 13 लोग फंस गए थे. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथ ही लिफ्ट में मौजूद 2 लोग बेहोश भी हो गए. उसी दौरान घबराए लोगों ने अपने-अपने परिजनों को फोन लगाना शुरू कर दिया. वहां मौजूद एक दंपत्ति के द्वारा डायल 112 को फोन करके मदद मांगी गई.

पढ़ें-IGIMS में पैंक्रियाज कैंसर का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन, अधीक्षक बोले- 'अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं'

मदद के लिए पहुंची डायल 112 की टीम: लिफ्ट में बंद परेशान लोगों के फोन करने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस वाले किसी तरह से लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर लाने का प्रयास करने लगे. जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर तक नहीं आ पाया है तो लगभग ग्राउंड फ्लोर से 1 फीट ऊपर ही लिफ्ट को खोल दिया गया. जिसे देखकर लोगों के जान में जान आई. किसी तरह सभी लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया है. वहीं घबराहट की वजह से दो लोग लिफ्ट में बेहोश पड़े थे, जिन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घबराहट की वजह से बेहोश हुए लोग: लोगों की मानें तो लिफ्ट में घबराहट की वजह से दो लोग बेहोश हो गए. वहीं कई लोग लिफ्ट का दरवाजा पीट रहे थे. साथ-साथ लिफ्ट के अंदर नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को फोन करने में भी परेशानी हो रही थी. हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से लोगों को राहत मिली. जिसके बाद एक-एक करके सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.