पटना: प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत राजधानी पटना में 125 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसको लेकर ऊर्जा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और विधायक नंदकिशोर यादव के हाथों रोजगार मेले की विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें: Rojgaar Mela: प्रधानमंत्री 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
पटना में 125 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र: इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण पूरे देश में 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इसी का परिणाम है कि आज रोजगार मेले के तहत पटना में 125 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
"प्रधानमंत्री मोदी बेहतर सुविधा के साथ लोगों के सपनों को साकार करने में दिन रात लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. अगले साल तक काफी संख्या में लोगों को रोजगार दिया जाएगा." -पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जो साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से महिला आरक्षण बिल लंबित पड़ा हुआ था. जिसको प्रधानमंत्री ने साकार किया है. प्रधानमंत्री मोदी बेहतर सुविधा के साथ लोगों के सपनों को साकार करने में दिन रात लगे रहते हैं. देश में जी20 की बैठक हुई यह देश के लिए मान-सम्मान का विषय है.
"आज मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. मेरी नियुक्ति पटना एम्स में हुई है. मैं नर्सेज क्वालीफाई की हूं. इसलिए मैं नर्सिंग ऑफिसर के रूप में ज्वाइन करूंगी. मेरी तमाम संघर्षों का इनाम मिला है. इसलिए मैं तमाम अधिकारी और प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं." -सुरभि रावत
"बड़ा सौभाग्य की बात है कि मुझे अपने मेहनत और संघर्ष की बदोलत नियुक्ति पत्र दिया गया है. मेरी खुशी में मेरे परिवार के सभी लोग शामिल हैं. नौकरी पाने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया काफी मेहनत किया जिसका परिणाम है कि आज मुझे नियुक्ति पत्र मिला है. मेरी नियुक्ति पोस्टल असिस्टेंट के रूप में मुजफ्फरपुर की गई है."-उम्र कुमार मिश्रा
"मेरी नियुक्ति पत्र नर्सिंग ऑफिसर के रूप में मिली है. मैं बहुत खुश हूं और अपने आप को खुश नसीब समझ रही हूं कि जो हमने मेहनत संघर्ष किया था वह आज पूरा हो रहा है.मैं अब अपना काम ईमानदारी से करूंगी यही मेरा संकल्प है."-रुचि कुमारी