ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और वज्रपात से 11 की मौत, फसल नुकसान का भी मुआवजा देगी सरकार - Bihar government gave assurance of compensation

राज्य में बीते 25 फरवरी को हुई असामयिक बारिश और वज्रपात के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही राज्य के कुछ भागों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, इसके लिए भी सरकार ने किसानों को हरसंभव मदद देने की घोषणा की है.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 8:19 AM IST

पटना: बिहार में बेमौसम हुई बारिश, ओलावृष्टि और व्रजपात से काफी नुकसान पहुंचा है. 11 लोगों की मौत हुई है और फसलों की भी बहुत बर्बादी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की अधिकारियों से रिपोर्ट ली. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विभाग को आदेश दिया कि किसानों की हरसंभव मदद करें.

बेमौसम बारिश
जारी प्रेस रिलीज

बिहार में मौसम के अचानक आए बदलाव के कारण बीते 25 फरवरी को हुई असामयिक बारिश और वज्रपात के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तहत दिए जाने की घोषणा की है. बता दें कि बारिश और वज्रपात के कारण मुंगेर जिले में 3, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, बांका, भागलपुर, सारण और औरंगाबाद जिले में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों को फसल नुकसान का आंकलन करने का निर्देश
इस असामयिक बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई. जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द सर्वे करवाकर फसल नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हरसंभव मदद की जाए. इसके अलावा प्रेम कुमार ने कहा कि पहले भी सरकार ने बाढ़ और सुखाड़ में किसानों को बड़े पैमाने पर मदद पहुंचाई है, इस बार भी सरकार मदद करेगी.

पटना: बिहार में बेमौसम हुई बारिश, ओलावृष्टि और व्रजपात से काफी नुकसान पहुंचा है. 11 लोगों की मौत हुई है और फसलों की भी बहुत बर्बादी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की अधिकारियों से रिपोर्ट ली. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विभाग को आदेश दिया कि किसानों की हरसंभव मदद करें.

बेमौसम बारिश
जारी प्रेस रिलीज

बिहार में मौसम के अचानक आए बदलाव के कारण बीते 25 फरवरी को हुई असामयिक बारिश और वज्रपात के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तहत दिए जाने की घोषणा की है. बता दें कि बारिश और वज्रपात के कारण मुंगेर जिले में 3, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, बांका, भागलपुर, सारण और औरंगाबाद जिले में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों को फसल नुकसान का आंकलन करने का निर्देश
इस असामयिक बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई. जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द सर्वे करवाकर फसल नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हरसंभव मदद की जाए. इसके अलावा प्रेम कुमार ने कहा कि पहले भी सरकार ने बाढ़ और सुखाड़ में किसानों को बड़े पैमाने पर मदद पहुंचाई है, इस बार भी सरकार मदद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.