नवादा: बिहार के नवादा में ट्रेन से कटकर किशोर की मौत (Teenager dies after being hit by train in Nawada) हो गई है. मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उमरांव बिगहा गांव के निकट का बताया जा रहा है. किशोर शौच के लिए घर से बाहर निकला था जिस दौरान वह पटरी पर चला गया और आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें-जमुई में टाटा-दानापुर सुपर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
एक गलती ने ली किशोर की जान: बता दें कि रेलवे पटरी पर हाथ में मोबाइल लेकर कान में हेडफोन लगाकर किशोर गाना सुन रहा था. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई और ट्रेन ने कई बार हॉर्न की आवाज दिया. हालांकि दोनों कान में ईयरफोन लगा था, जिसके कारण किशोर के कान तक आवाज नहीं पहुंची. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के उमरांव बिगहा गांव के निवासी राजू चौहान के 16 वर्षीय पुत्र श्यामलाल कुमार के रूप में की गई है.
शौच के लिए गया था युवक: मृतक के भाई सुभाष कुमार ने बताया कि घर में शौचालय नहीं है और शौच करने के लिए घर से बाहर छोटा भाई गया था. अचानक रेलवे पटरी पार कर रहा था उसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किशोर घर से ही कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए निकला था. उसी क्रम में ट्रेन के चपेट में आने से भाई की मौत हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो मोबाइल पूरी तरह टूटा हुआ है और ईयरफोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
"घर में शौचालय नहीं है और शौच करने के लिए घर से बाहर छोटा भाई गया था. अचानक रेलवे पटरी पार कर रहा था उसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई. वह घर से ही कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए निकला था. उसी क्रम में ट्रेन के चपेट में आने से भाई की मौत हुई है."-सुभाष कुमार, मृतक का भाई
स्थानीय लोगों दी पुलिस को जानकारी: आनन-फानन में तुरंत स्थानीय लोगों के द्वारा रेलवे पुलिस और हिसुआ थाना को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचकर हिसुआ थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल के चक्कर में रेलवे लाइन पर बैठकर लोग सेल्फी या फिर गाना सुनते हैं और इसी तरह दुर्घटना घट जाती है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
पढ़ें-नालंदा में ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, शव की नहीं हाे सकी पहचान