ETV Bharat / state

नवादा में अनोखा प्रदर्शन: पानी के बीच कुर्सी लगाई और बीच सड़क पर बैठ गए दुकानदार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के नवादा में जलजमाव से सड़को की हालात खराब होती जा रही है, जिसे लेकर स्थानीय दुकानदार अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. बीच सड़क पर पानी में कुर्सी-स्टूल लगाकर बैठ दुकानदार जल्द सड़क की मरम्मत को लेकर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दुकानदारों ने किया सड़क जाम
दुकानदारों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:54 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा नगर थाना के समीप दुकानदारों ने सड़क मरम्मत को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन (Shopkeepers protest in Nawada) किया है. उनका कहना है कि कई दशक से इस रोड की मरम्मत नहीं हुई है. सड़क जर्जर होने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बाइक सवार प्रतिदिन चोटिल होते रहते हैं. बारिश होने के बाद सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

पढ़ें-बहुअरवा पंचायत की रोड गड्ढे में तब्दील, हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क

दुकानदारों का अनोखा प्रदर्शन : सड़क मरम्मती के लिए सभी दुकानदार मिलकर अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क के बीचों-बीच कुर्सी-स्टूल लगाकर पानी में बैठे दुकानदार प्रसाशन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जल्द ही उनकी मांगे पूरी करने की गुहार भी लगा रहे हैं.

"जब से मैं पैदा हुआ हूं तभी से इस सड़क की हालत ऐसी है. आज यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जितनी भी यहां दुकान है, सबका काम धंधा चौपट हो गया है. आम लोग भी इस सड़क पर आना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे मौके पर जो चुने हुए अधिकारी हैं किसी का भी ध्यान इस सड़क पर नहीं है. हम चाहते हैं कि प्रसाशन के पास हमारी आवज पहुंचे और जल्द ही कदम उठाया जाए." -नीतिन, दुकानदार

दुकानदारों ने किया सड़क जाम
दुकानदारों ने किया सड़क जाम

दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित: इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही सड़क की जर्जर हालत में रहने की वजह से इस रोड में दुकानदारों का व्यवसाय भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. दुकानदारों ने जिलाधिकारी, जिला पार्षद, विधायक, एमएलसी और जनप्रतिनिधियों से नगर निकाय चुनाव के बाद सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. वहीं हालत में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मौके पर दुकानदार भारतीय चंदन सिंह, विपिन सिंह, ब्रजेश कुमार, शालिग्राम सिंह, समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे.

पढ़ें-जमुई में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान

नवादा: बिहार के नवादा नगर थाना के समीप दुकानदारों ने सड़क मरम्मत को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन (Shopkeepers protest in Nawada) किया है. उनका कहना है कि कई दशक से इस रोड की मरम्मत नहीं हुई है. सड़क जर्जर होने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बाइक सवार प्रतिदिन चोटिल होते रहते हैं. बारिश होने के बाद सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

पढ़ें-बहुअरवा पंचायत की रोड गड्ढे में तब्दील, हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क

दुकानदारों का अनोखा प्रदर्शन : सड़क मरम्मती के लिए सभी दुकानदार मिलकर अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क के बीचों-बीच कुर्सी-स्टूल लगाकर पानी में बैठे दुकानदार प्रसाशन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जल्द ही उनकी मांगे पूरी करने की गुहार भी लगा रहे हैं.

"जब से मैं पैदा हुआ हूं तभी से इस सड़क की हालत ऐसी है. आज यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जितनी भी यहां दुकान है, सबका काम धंधा चौपट हो गया है. आम लोग भी इस सड़क पर आना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे मौके पर जो चुने हुए अधिकारी हैं किसी का भी ध्यान इस सड़क पर नहीं है. हम चाहते हैं कि प्रसाशन के पास हमारी आवज पहुंचे और जल्द ही कदम उठाया जाए." -नीतिन, दुकानदार

दुकानदारों ने किया सड़क जाम
दुकानदारों ने किया सड़क जाम

दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित: इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही सड़क की जर्जर हालत में रहने की वजह से इस रोड में दुकानदारों का व्यवसाय भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. दुकानदारों ने जिलाधिकारी, जिला पार्षद, विधायक, एमएलसी और जनप्रतिनिधियों से नगर निकाय चुनाव के बाद सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. वहीं हालत में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मौके पर दुकानदार भारतीय चंदन सिंह, विपिन सिंह, ब्रजेश कुमार, शालिग्राम सिंह, समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे.

पढ़ें-जमुई में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.