नवादा: केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे (Union Minister of State for Railways Rao Saheb Patil Danve) बुधवार को नवादा दौरे पर आये हैं. केन्द्रीय मंत्री लगातार तीन दिनों तक नवादा में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री की सुरक्षा के लिए एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष और मुफस्सिल थानाध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की पीएम मोदी से मांग, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न
पार्टी कार्यालय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री: दरअसल इस कार्यक्रम को बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री पहुंचे हैं. नवादा पहुंचने के बाद परिसदन में रुके. जिसके बाद पार्टी कार्यालय में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद नवादा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की. वहां से हिसुआ विधानसभा अंतर्गत नेमदरगंज में कार्यक्रम में शामिल होने निकले. जहां सरकार की चलाई गई योजनाओं के लाभुकों से जानकारी ली.
नवादा में केन्द्रीय मंत्री का कार्यक्रम: गुरुवार 14 जुलाई को 11ः00 बजे सुबह में पार्टी के आईटी, सोशल मीडिया, मीडिया सेल और युवा मोर्चा के साथ नवादा परिसदन में बैठक करने के बाद 12ः00 बजे से सरपंच, जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ नगर भवन नवादा में बैठक होगी. उसके बाद शाम 5 बजे खनवा और हिसुआ में विकास तीर्थ का निरीक्षण करने के बाद शाम 6ः30 बजे मनोहर वर्ल्ड गेस्ट हाउस में युवाओं और नये मतदाताओं से मिलकर 8ः00 बजे रात को नवादा परिसदन में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. तीसरे दिन 15 जुलाई को सुबह 10 बजे वारिसलीगंज जाकर जेपीएस आईटीआई परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होंगे.
JDU कोटे से मंत्री श्रवण कुमार बोले- महिलाओं को शिक्षित कर होगा जनसंख्या नियंत्रण
कार्यक्रम में शामिल रहेंगे ये लोग: इस पूरे तीन दिवसीय कार्यक्रम में नवादा लोकसभा प्रभारी ईं.रवि शंकर, लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, मुंगेर विधायक प्रवीण यादव, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:तारापुर उपचुनाव: JDU उम्मीदवार राजीव सिंह बोले- इस बार भी जीतेंगे जनता का भरोसा