नवादा: जिले में मतगणना कार्य को लेकर डीआरडीए सभागार में ईटीपीबीएस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दो पालियों में सम्पन्न कराया गया. जिसमें ई-पोस्टल बैलेट के माध्यम से सभी सर्विस क्लासवोटरों की ओर से मतदान किए गए मतों की गणना ईटीपीबीएस के माध्यम से की जानी है. सभी काउन्टिंग एसिस्टेंट और काउन्टिंग सुपरवाइजर को डेमो के माध्यम से काउन्टिंग प्रक्रिया के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया.
दो स्तर ईटीपीबीएस काउन्टिंग
ईटीपीबीएस काउन्टिंग दो स्तर पर की जानी है. जिसमें पहला प्री काउन्टिंग और दूसरा काउन्टिंग है. प्री काउन्टिंग में फॉर्म 13 (अ), फॉर्म 13(ब) एवंफॉर्म 13(स) की स्कैनिंग प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. स्कैनिंग के उपरांत वैद्य और अवैद्य मतपत्र को अलग कर काउन्टिंग प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. ई-पोस्टल बैलेट की वैद्यता की जांच काउन्टिंग एआरओ की ओर से किया जाएगा.
मतगणना के लिए प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने सभी कर्मियों को मतगणना कार्य की अहमियत के बारे में बताया. साथ ही उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सक्रियता के साथ बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है. उन्होने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए प्रशिक्षण में दिया जा रहा है. इस संबंध में सभी उपस्थित कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया जाना है. बताया गया कि मतगणना के दौरान कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना सुनिश्चित करेंगे. मतगणना के अवसर पर मास्क पहनना, हैण्ड गलब्स का प्रयोग करना, सैनिटाइजर का प्रयोग और आपस में दूरी बनाते हुए सभी कार्यों को ससमय पूरा करना है.
10 नवंबर को मतगणना
बात दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना की तिथि चुनाव आयोग ने 10 नवंबर को निर्धारित कर रखी है. कोविड-19 को देखते हुए इसबार जिले में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. पहला केएलएस कॉलेज में 235-रजौली (अ.जा.), 237-नवादा और 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के मतगणना के लिए केएलएस कॉलेज और 236-हिसुआ, 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र के मतगणना के लिए डायट भवन नवादा को मतगणना केंद्र बनाया गया है. यह प्रशिक्षण आईटी मैनेजर एनआईसी नवादा दयानन्द ठाकुर की ओर से कुल 40 काउन्टिंग सुपरवाइजर और कुल 40 काउन्टिंग सहायक को दिया गया है.