नवादा: जिले के सभी 5 विधानसभा का चुनाव परिणाम देर रात घोषित कर दिया गया. घोषित परिणाम के बाद नवादा विधानसभा से राजद प्रत्याशी विभा देवी, हिसुआ से कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी, रजौली से राजद प्रत्याशी प्रकाशवीर ने जीत दर्ज की है. वहीं, गोविंदपुर से राजद के मो. कामरान और वारिसलीगंज से भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी को भारी बहुमत मिला है. जीत के बाद से ही समर्थकों की ओर से प्रत्याशियों को बधाई देने का तांता लगा है.
कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
राजद प्रत्याशी विभा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को लगभग 25835 मतों से पराजित कर यह सफलता हासिल की है. गुरुवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद से मुझे विजयी बनाया है. वह उस उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. बता दें कि पिछले 2015 में राजद के टिकट पर चुनाव जीते राजबल्लभ प्रसाद एक आरोप में फिलहाल पटना बेऊर जेल में बंद है. 2019 के चुनाव में भी महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में हम प्रत्याशी नहीं जीत पाए थे. वहीं, इस बार 2020 के चुनाव में विभा देवी ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत
वहीं, हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी ने अपनी 15 साल पुरानी खोई प्रतिष्ठा वापस पाई है. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी अनिल सिंह को 17078 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मिलकर उनका अभिवादन किया. वारिसलीगंज में भाजपा के टिकट पर विधायक बनी अरुणा देवी को एक बार कार्यकर्ताओं ने फिर से विधानसभा भेजने का काम किया है. जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और जगह-जगह मिठाई बांटी जा रही है.