नवादाः बिहार में इनदिनों जमीन विवाद (land dispute in nawada) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जमीन विवाद में मारपीट और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नवादा का है. जहां, जमीन विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिघोल गांव की है जहां जमीन विवाद में दो पक्षों को बीच जमकर मारपीट हुई.
यह भी पढ़ेंः Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं
नवादा सदर अस्पताल में भर्तीः जख्मी की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल के पिता रामखेलावन यादव ने बताया विनोद यादव और रामबचन यादव से पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. शनिवार को मेरी जमीन में बिनोद यादव का बकरी चर रहा था तभी मेरी बच्ची खुशबू कुमारी ने विनोद यादव और राम बचन यादव को मना करने लगी. जिसके बाद हमारी बच्ची को चाकू से पैर पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची घायल हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है.
19 जनवरी को भी हुआ था चाकूबाजीः घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी है, इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि आए दिन नवादा में जमीन विवाद में झड़प हो रही है. जिसके कई बार अप्रिय घटना भी सामने आई है. वहीं पिछले दिनों 19 जनवरी को भी नवादा में चाकूबाजी का मामला सामने आया था. जिसमें युवक के हाथ और चेहरे पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया था. यह विवाद उधार रुपए मांगने को लेकर हुआ था. इस घटना में रविकांत कुमार नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.